Hindi Newsगैलरीमनोरंजनअक्षय कुमार से कादर खान तक...ये स्टार्स असल लाइफ में रहे चुके हैं शिक्षक

अक्षय कुमार से कादर खान तक...ये स्टार्स असल लाइफ में रहे चुके हैं शिक्षक

  • आज यानी 05 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। इस खास मौके पर हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं जो अपनी असल जिंदगी में टीचर्स रह चुके हैं।

Harshita PandeyThu, 5 Sep 2024 04:38 AM
1/8

ये सितारे असल जिंदगी में रह चुके हैं टीचर

05 सितंबर को हर साल टीचर्स डे मनाया जाता है। टीचर्स हर किसी के जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। आज हम आपको इस खास मौके पर बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बता रहे हैं जो असल जीवन में टीचर रह चुके हैं।

2/8

अनुपम खेर

अनुपम खेर पिछले कई सालों से दर्शकों को अपनी एक्टिंग के जरिए दीवाना बनाए हुए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुपम खेर एक एक्टिंग स्कूल चलाते हैं जिसमें वो एक्टिंग सिखाते भी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अनुपम खेर की स्टूडेंट रह चुकी हैं।

3/8

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार आज इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं। हालांकि, एक्टिंग में आने से पहले अक्षय कुमार मार्शळ आर्ट्स के टीचर हुआ करते थे। वो दुनियाभर में यात्रा करके इस आर्ट को सिखाया करते थे।

4/8

कादर खान

कादर खान इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक थे। साल 2018 में कादर खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। पर क्या आप जानते हैं कादर खान भी एक्टिंग करने से पहले एक टीचर थे। साल 1970 से 1975 तक कादर खान ने मुंबई के भायखला के एक कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग पढ़ाई है।

5/8

चंद्रचूर सिंह

एक्टिंग में माहिर चंद्रचूर सिंह भी असल लाइफ में एक टीचर रह चुके हैं। चंद्रचूर सिंह ने दून पब्लिक स्कूल में इतिहास पढ़ाया है। वहीं, एक्टर ने वसंत वैली स्कूल में बच्चों को संगीत की शिक्षा दी है।

6/8

नंदिता दास

भारतीय एक्ट्रेस और डायरेक्टर नंदिता दास ने दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क से अपनी मास्टर्स की डिग्री पुरी की है। इसके बाद वो आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली में डायरेक्टर और टीचर के पद पर भी रही थीं।

7/8

सान्या मल्होत्रा

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा एक्टिंग से पहले बच्चों को डांस सिखाती थीं। वो एक डांस टीचर के तौर पर काम करती थीं।

8/8

उत्पल दत्त

बंगाली एक्टर उत्पल दत्त कोलकाता के साउथ पॉइंट हाई स्कूल में इंग्लिश के टीचर के रूप में काम करते थे।