Hindi Newsगैलरीमनोरंजनकहां गईं ‘बागबान’ की सुमन रंगनाथन? पति ने लगाए थे गंभीर आरोप

कहां गईं ‘बागबान’ की सुमन रंगनाथन? पति ने लगाए थे गंभीर आरोप

  • ‘बागबान’ में अमिताभ बच्चन की बहू का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सुमन रंगनाथन बॉलीवुड से दूर रहकर भी करोड़ों की कमाई कर रही हैं।

Vartika TolaniTue, 17 Sep 2024 06:38 AM
1/7

कौन हैं सुमन रंगनाथन?

सुमन रंगनाथन ने 'बागबान' में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की बहू का रोल प्ले किया था। 90 के दशक में सुमन रंगनाथन का खूब जलवा था, लेकिन फिर उन्होंने अचानक फिल्मों से दूरी बना ली थी।

2/7

फरहान अख्तर के साथ था सुमन का अफेयर

1997 में सुमन रंगनाथन और फरहान अख्तर के अफेयर के खूब चर्चे थे। 'मसाला डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, सुमन, फरहान के फ्लर्ट करने की आदत से परेशान थीं। दोनों के बीच लड़ाइयां बढ़ने लगीं और फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के एक साल बाद फरहान ने अधूना से शादी कर ली।

3/7

राहुल रॉय संग लिव इन में थीं सुमन

फरहान के बाद सुमन रंगनाथन का नाम एक्टर राहुल रॉय के साथ जुड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल ने सुमन को उनके करियर में बहुत सपोर्ट किया था। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी थे, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हुईं कि उनका रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया।

4/7

दो बार हुआ तलाक

ब्रेकअप के बाद सुमन ने 28 दिसंबर 2000 को गौतम नाम के शख्स से शादी की। लेकिन दोनों की आपस में बनी नहीं और शादी टूट गई। इसके बाद, सुमन ने प्रोड्यूसर बंटी वालिया से शादी की। आठ साल तक दोनों साथ रहे और फिर अलग हो गए।

5/7

पति ने लगाए आरोप

तलाक के बाद बंटी वालिया ने एक्ट्रेस पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया।

6/7

कजिन के साथ चक्कर?

उनके पति बंटी वालिया ने उनपर आरोप लगाया था कि उनका उनके कजन के साथ चक्कर चल रहा था।

7/7

तीसरी शादी

आरोप-प्रत्यारोप के बाद सुमन रंगनाथन ने साल 2019 में साजन चिनप्पा से शादी की और अब उनके साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। बता दें, वह अभी बतौर काउंसलर काम कर रही हैं।