Hindi Newsगैलरीमनोरंजनगोविंदा ने रिजेक्ट की थीं ये सुपरहिट फिल्में, जानिए क्यों नहीं किए ये रोल, जिसे भी मिले उसकी निकल पड़ी

गोविंदा ने रिजेक्ट की थीं ये सुपरहिट फिल्में, जानिए क्यों नहीं किए ये रोल, जिसे भी मिले उसकी निकल पड़ी

  • गोविंदा अपनी फिल्मों का चुनाव बहुत सोच समझकर करते रहे हैं। वह स्क्रिप्ट की भाषा से लेकर किरदार तक को ऑब्जर्व करने के बाद ही फिल्म को चुनते हैं। लेकिन कई बार उनकी समझ गलत साबित हुई, क्योंकि उन्होंने जो फिल्में छोड़ीं वो सुपरहिट साबित हुईं और दूसरों के लिए मौका बन गईं।

Puneet ParasharWed, 12 March 2025 01:32 PM
1/8

गोविंदा ने ठुकरा दी थीं ये सुपरहिट फिल्में

गोविंदा की किस्मत का सितारा एक वक्त पर ऐसा चमका था कि हर डायरेक्टर, हर प्रोड्यूसर उनके साथ फिल्म बनाना चाहता था। गोविंदा जिस फिल्म पर हाथ रख देते थे वो ब्लॉकबस्टर हो जाती थी और वह एक ही वक्त पर कई-कई फिल्में बना रहे होते थे। गोविंदा का शेड्यूल इतना बिजी रहता था कि कई फिल्में उन्होंने रिजेक्ट कर दी थीं।

2/8

देवदास

शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'देवदास' गोविंदा को ऑफर हुई थी। एक्टर को इसमें चुन्नीलाल का किरदार संजय लीला भंसाली ने ऑफर किया था जो बाद में जैकी श्रॉफ ने निभाया।

3/8

ताल

अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'ताल' भी गोविंदा को ऑफर हुई थी। अपने स्टारडम और पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखकर गोविंदा ने इस फिल्म मानव का किरदार ठुकरा दिया था।

4/8

महाभारत (सीरियल)

फिल्मों के साथ-साथ गोविंदा ने कई टीवी शोज को भी लात मारी। स्टार डायरेक्टर बी.आर.चोपड़ा के सीरियल 'महाभारत' में गोविंदा को अभिमन्यु का किरदार ऑफर हुआ था, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया।

5/8

गदर

सनी देओल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'गदर' में गोविंदा को तारा सिंह का किरदार ऑफर हुआ था जिसे एक्टर ने इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि स्क्रिप्ट में इस्तेमाल हुई भाषा और गालियों को लेकर वह सहज नहीं थे।

6/8

चांदनी

फिल्म चांदनी में गोविंदा को वह किरदार ऑफर किया गया था जो बाद में ऋषि कपूर ने निभाया। गोविंदा ने यह किरदार ठुकरा दिया क्योंकि वह व्हीलचेयर पर रहने वाला किरदार निभाने में इंट्रेस्टेड नहीं थे।

7/8

अवतार

लिस्ट में वह हॉलीवुड फिल्म भी शामिल है जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अरबों की कमाई की थी। हम बात कर रहे हैं एनिमेटेड वीएफएक्स फिल्म 'अवतार' की। गोविंदा ने खुद बताया था कि उन्हें फिल्म में लीड रोल ऑफर हुआ था, लेकिन फिल्म की फिजिकल डिमांड्स को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह रोल ठुकरा दिया था।

8/8

गोविंदा का रिजेक्शन दूसरों के लिए बना मौका

जाहिर तौर पर यह सभी फिल्में सुपरहिट रही थीं और बॉक्स ऑफिस पर इन्होंने मोटी कमाई की। गोविंदा का इन फिल्मों को रिजेक्ट किया जाना किसी और की किस्मत की चाभी बन गया।