बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ समय से कई यूट्यूबर्स अपना कमाल दिखा रहे हैं। उनके कंटेंट को इतना पसंद किया जाता है कि फैंस की डिमांड होती है कि वे फिल्म में काम करें। चलिए बताते हैं आपको उन यूट्यूबर्स के बारे में जिन्हें बॉलीवुड में भी काफी पसंद किया गया है।
भुवन बाम पॉपुलर यूट्यूबर हैं। उनके वीडियोज ने हमेशा सबको हंसाया है। भुवन ने ढिंढोरा वेब सीरीज में काम किया था। वहीं इसके बाद ताजा खबर में उन्होंने काम किया था जिसे काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आ गया है और इसे भी काफी पसंद किया जा रहा है।
प्राजक्ता कोली ने साल 2020 में सीरीज मिसमैच में काम किया था और इसके बाद वह वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो और विद्या बालन की फिल्म नीयत में भी नजर आई थीं।
कुशा कपिला ने साल 2020 में फिल्म घोस्ट स्टोरीज में काम किया था। इसमें करण जौहर के सेगमेंट में कुशा ने काम किया था। इसके बाद तो कुशा ने कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम कर लिया है जैसे प्लान ए प्लान बी, सेल्फी, सुखी, थैंक्यू फॉर कमिंग, इश्क-विश्क रिबाउंड।
डॉली सिंह जो पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रही हैं उन्होंने सबसे पहले जबल एक्सएल फिल्म में काम किया था। इसके बाद वह मॉडर्न लव मुंबई, भाग बिनी भाग और थैंक्यू फॉर कमिंग में भी काम कर चुकी हैं।
फिल्टरकॉपी एक्ट्रेस आयशा अहमद ने साल 2016 में फिल्म तुम बिन 2 में काम किया था। इसके अलावा वह अमेजॉन प्राइम सीरीज माइनस वन में भी नजर आई थीं। यह काफी पॉपुलर भी हुई थी।
अनुभव बस्सी, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी और मैं मक्कार में काम कर चुके हैं। अनुभव की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया है फिल्म में।
बरखा सिंह को आपने कई शॉर्ट वीडियोज में देखा होगा, लेकिन प्रॉपर बॉलीवुड प्रोजेक्ट में बरखा शो मसाबा-मसाबा में नजर आई थीं। इसके बाद वह माधुरी दीक्षित की फिल्म माजा मा में भी काम कर चुकी हैं।