Hindi Newsगैलरीमनोरंजनकॉलेज लाइफ की मस्ती और वो पुरानी शैतानियां, फ्रेंडशिप डे पर देख डालिए ये कल्ट हिंदी फिल्में

कॉलेज लाइफ की मस्ती और वो पुरानी शैतानियां, फ्रेंडशिप डे पर देख डालिए ये कल्ट हिंदी फिल्में

  • Friendship Day 2024: दोस्ती के इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट चॉइज हैं ये हिंदी फिल्में हैं। याद आएगी आपकी कॉलेज वाली जय वीरू जैसी दोस्ती।

Puneet ParasharSun, 4 Aug 2024 06:08 AM
1/8

फ्रेंडशिप डे पर जरूर देखिए ये सुपरहिट हिंदी फिल्में

Friendship Day 2024 movies: पूरी दुनिया आज 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मना रही है और दोस्ती की कुछ सबसे अच्छी मिसालें तो हमारी हिंदी फिल्मों में भी दी गई हैं। तो चलिए जानते हैं उन कमाल की फिल्मों के बारे में जिन्हें देखकर आप अपना आज का दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं और जो आपके बचपन के दोस्त के साथ बिताए दिनों को ताजा कर देंगी।

2/8

दिल चाहता है

साल 2001 में आई फिल्म 'दिल चाहता है' देखकर अगर आपको अपने बचपन के दोस्त के साथ बिताए दिनों की यादें ताजा ना हो जाएं तो कहना। जिंदगी की चुनौतियों से लड़ते और आगे बढ़ते तीन यारों की यह कहानी एवरग्रीन है।

3/8

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

बचपन के दोस्त जब अपनी-अपनी जिंदगियों में सेटल हो जाते हैं तो उनका आपस में मिलना मुश्किल हो जाता है। जिंदगी ना मिलेगी दोबारा कुछ ऐसे ही दोस्तों की कहानी है जो लंबे वक्त बाद मिलते हैं और एक वैकेशन प्लान करते हैं। इस सफर के दौरान उन्हें अहसास होता है कि जिस वक्त को वो अपनी 9 से 6 की नौकरियों और पैसा कमाने में गंवा रहे हैं, वो असल में कितनी खूबसूरत हो सकती है।

4/8

3 इडियट्स

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म आपको खूब गुदगुदाएगी भी और एक ऐसी कहानी सुनाएगी जो जिंदगी भर के लिए सीख के तौर पर याद रहेगी। यह फिल्म आपको कॉलेज के दोस्तों के साथ बिताए दिनों को फिर से याद करने पर मजबूर कर देती है।

5/8

काई पो चे

सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यह कल्ट फिल्म कितनी भी बार देखी जा सकती है। साल 2013 में आई यह फिल्म तीन ऐसे दोस्तों की कहानी है जो गुजरात दंगों के दौरान एक भयानक तजुर्बे से गुजरते हैं।

6/8

शोले

फ्रेंडशिप डे पर देखी जा सकने वाली फिल्मों की यह लिस्ट साल 1975 में आई शोले के बिना कहां पूरी होगी। जय और वीरू को आज भी पूरी दुनिया दोस्ती की मिसाल के तौर पर देखती है।

7/8

छिछोरे

कॉलेज की दोस्ती और होस्टल की जिंदगी किसे याद नहीं आती? छिछोरे आपको कॉलेज की उसी जिंदगी को एक अलग अंदाज में दिखाती है जिसमें प्यार भी है, ड्रामा भी और इमोशन्स भी। साथ ही हंसने के लिए आपको बेहिसाब पल मिलते हैं।

8/8

फुकरे

कुछ ऐसे दोस्त जिनके पास कोई काम-धंधा नहीं है। अपनी बेवकूफियों और किस्मत की तिकड़मों के बीच ऐसे फंसते हैं कि निकलना मुश्किल हो जाता है। लेकिन इसमें भी वो एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। यह फिल्म आपको जमकर हंसाती है।