Hindi Newsगैलरीमनोरंजनपैसे मांग किया पिता का अंतिम संस्कार, शाहरुख संग स्पॉट बॉय जैसा बर्ताव, जानें कौन है यह फिल्ममेकर

पैसे मांग किया पिता का अंतिम संस्कार, शाहरुख संग स्पॉट बॉय जैसा बर्ताव, जानें कौन है यह फिल्ममेकर

आज हम आपको एक ऐसे फिल्ममेकर के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपनी लाइफ में कई मुश्किलों का सामना किया खासकर आर्थिक तंगी का। लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी मेहनत से अपना बड़ा नाम बनाया।

Sushmeeta SemwalThu, 9 Jan 2025 09:09 PM
1/10

बॉलीवुड फिल्ममेकर

बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां कब आम इंसान से स्टार बन जाए और स्टार से आम हो जाए पता नहीं चलता। इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने काफी दुख और दर्द झेलकर इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है। ऐसी ही एक फिल्ममेकर हैं जिन्होंने काफी स्ट्रगल के बाद बॉलीवुड में आज अपना बड़ा नाम बना लिया है और लग्जरी लाइफ भी जीती हैं।

2/10

फराह खान

हम बात कर रहे हैं फराह खान की। फराह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कोरियोग्राफर्स और फिल्ममेकर्स में से एक है। लेकिन आज वह जिस मुकाम पर पहुंची हैं वहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा है।

3/10

काफी मुश्किलों का किया सामना

फराह वैसे तो स्टंटमैन और फिल्ममेकर कामरन खान की बेटी थीं, लेकिन पिता की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से फराह को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

4/10

पिता ने फिल्म में गंवाए पैसे

अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए फराह ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मेरे पिता प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर थे, लेकिन वह बी ग्रेड फिल्मों में काम करते थे। वह कभी ए लिस्टर नहीं थे। इसके बाद उन्होंने ए ग्रेड फिल्म बनाने का फैसला किया और उस पर सारा पैसा लगा दिया। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई और रविवार तक हम गरीब हो गए थे।'

5/10

15 साल का स्ट्रगल

फराह ने कहा था एक रात में ही हम अमीर से गरीब हो गए थे और 15 साल तक हमारा स्ट्रगल चलता रहा। इसके बाद घर की कई चीजों को बेचना पड़ा जैसे उनकी मां के गहने, घर का फर्नीचर ताकि कर्ज को चुकाया जाए।

6/10

रिश्तेदारों से मांगे थे पैसे

फराह ने बताया था कि जब उनके पिता का निधन हुआ था तब उनकी जेब में 30 रुपये थे। वह और उनके भाई घर-घर जाकर रिश्तेदारों से पैसे मांगते ताकि उनके पिता का अंतिम संस्कार किया जाए।

7/10

कोरियोग्राफी से करियर शुरू

फराह ने फिर बतौर कोरियोग्राफर फिल्म जो जीता वही सिकंदर से करियर की शुरुआत की। फराह ने रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे शाहरुख खान की फिल्म कभी हां कभी ना में काम किया था। उस फिल्म के दौरान फराह को सबसे ज्यादा पैसे मिलते थे सभी क्रू मेंबर्स में से।

8/10

शाहरुख से ज्यादा मिले थे पैसे

फराह ने बताया था कि मुझे एक गाने के लिए 5 हजार रुपये मिले थे और फिल्म में 6 गाने थे इसलिए मुझे टोटल 30 हजार मिले थे। वहीं शाहरुख को फिल्म के लिए 25 हजार मिले थे।

9/10

फराह-शाहरुख की दोस्ती

इस फिल्म के दौरान ही फराह और शाहरुख दोस्त बने और फिर फराह ने फिल्म मैं हूं ना बनाई जिसमें शाहरुख लीड रोल में थे। दोनों ने साथ में ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर में भी काम किया है।

10/10

फराह की फिल्मों का कलेक्शन

फराह और शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम ने वर्ल्डवाइड 148 करोड़ कमाए थे और हैप्पी न्यू ईयर ने 397 करोड़। फराह ने एक बार बताया था कि शाहरुख कहते हैं कि फराह सबको एक जैसा ट्रीट करती हैं। वह मेरे साथ वैसा ही बिहेव करती हैं जैसे स्पॉट बॉय से करती हैं।