बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा पार्ट 1' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया है। फिल्म में जाह्नवी RRR एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में सैफ अली खान विलेन के किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म का ट्रेलर देख फैंस उत्साहित है। फिल्म के ट्रेलर में दमदार एक्शन की झलक देखने को मिली है। इस फिल्म को दो हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। आइए जानते हैं इस फिल्म के लिए किसने ली कितनी फीस।
फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी कपूर ने चार से पांच करोड़ रुपये फीस चार्ज की है। यह जाह्नवी कपूर की पहली तेलुगू फिल्म होगी।
फिल्म RRR से हिन्दी सिनेमा के दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले जूनियर NTR इस फिल्म के लिए 45 से 60 करोड़ रुपये तक चार्ज किए हैं।
सैफ अली खान इस फिल्म में विलेन के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए सैफ अली खान 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
मुरली शर्मा हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक जानामाना नाम हैं। देवरा पार्ट 1 में मुर्ली शर्मा भी नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए उन्हें 40 लाख रुपये दिए गए हैं।
साउथ और हिन्दी सिनेमा दोनों में अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले प्रकाश राज ने फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। बता दें, ये फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।