साल 1971 में देव आनंद और जीनत अमान की 'हरे रामा हरे कृष्णा' आई थी। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। सिर्फ फिल्म ही नहीं, इसके गाने भी काफी फेम हुए थे।
आज भी इस फिल्म के गाने लोगों की जुबान पर रहते हैं। लोग आज भी रक्षा बंधन पर 'फूलों का तारों का' गाना गाते हैं और पार्टियों में 'दम मारो दम' गाना बजाते हैं।
लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इसके गाने 'दम मारो दम' पर बैन लगा दिया गया था।
दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर आर.डी.बर्मन और लेखक आनंद बख्शी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।
आर.डी.बर्मन और आनंद बख्शी ने बताया था कि तत्कालीन सरकार को गाने में 'भगवान राम' का नाम 'दम' से जोड़ने पर आपत्ति थी इसलिए शुरुआत में AIR (ऑल इंडिया रेडिया) और डीडी पर इस गाने को बैन कर दिया था।
सरकार का ये भी मानना था कि इस गाने की वजह से देश में हिप्पी कल्चर को बढ़ावा मिलेगा।
फिर काफी जद्दोजहद के बाद इस गाने को सेम टू सेन लिरिक्स के साथ रिलीज किया गया था।