Hindi Newsगैलरीमनोरंजनप्यार में धोखा खाने के बाद टूट गई हैं दलजीत कौर, हटा देंगी अब निखिल से जुड़ी ये निशानी

प्यार में धोखा खाने के बाद टूट गई हैं दलजीत कौर, हटा देंगी अब निखिल से जुड़ी ये निशानी

दलजीत कौर ने पिछले साल ही दूसरी शादी की थी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका ये रिश्ता कुछ ही समय में टूट जाएगा।

Sushmeeta SemwalWed, 7 Aug 2024 02:33 PM
1/6

दलजीत कौर-निखिल

दलजीत कौर पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। दलजीत अपने शादी के कुछ महीने बाद ही पति निखिल से अलग हो गई हैं।

2/6

दलजीत कौर-निखिल

दलजीत ने निखिल पर धोखा देने के आरोप भी लगाए हैं। वहीं वह सोशल मीडिया पर भी पर्सनल लाइफ के अपडेट देती रहती हैं।

3/6

दलजीत कौर

अब दलजीत ने एक फोटो शेयर की है जो उन्होंने निखिल से शादी के दौरान बनाया था। दलजीत के साथ निखिल ने भी इस टैटू को बनाया था।

4/6

दलजीत-निखिल

दोनों की दूसरी शादी थी इसलिए दोनों ने टेक टू करके ये टैटू बनवाया था। लेकिन अब दलजीत इसे हटाना चाहती हैं।

5/6

दलजीत कौर

दलजीत ने लिखा कि टेक मैंने खुद को चांस देने के लिए लिया था ताकि मैं किसी को पति बोल सकूं। मेरे बेटे की पिता की कमी पूरी हो।

6/6

दलजीत कौर

दलजीत ने फैंस से कहा कि आप लोग सजेस्ट करो कुछ अच्छा डिजाइन ताकि इस टैटू को रीडिजाइन कर सकें।