दलजीत कौर पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। दलजीत अपने शादी के कुछ महीने बाद ही पति निखिल से अलग हो गई हैं।
दलजीत ने निखिल पर धोखा देने के आरोप भी लगाए हैं। वहीं वह सोशल मीडिया पर भी पर्सनल लाइफ के अपडेट देती रहती हैं।
अब दलजीत ने एक फोटो शेयर की है जो उन्होंने निखिल से शादी के दौरान बनाया था। दलजीत के साथ निखिल ने भी इस टैटू को बनाया था।
दोनों की दूसरी शादी थी इसलिए दोनों ने टेक टू करके ये टैटू बनवाया था। लेकिन अब दलजीत इसे हटाना चाहती हैं।
दलजीत ने लिखा कि टेक मैंने खुद को चांस देने के लिए लिया था ताकि मैं किसी को पति बोल सकूं। मेरे बेटे की पिता की कमी पूरी हो।
दलजीत ने फैंस से कहा कि आप लोग सजेस्ट करो कुछ अच्छा डिजाइन ताकि इस टैटू को रीडिजाइन कर सकें।