Hindi Newsगैलरीमनोरंजन'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में कौन कितना कमा रहा? इस हसीना ने फीस के मामले में गौरव खन्ना को भी छोड़ा पीछे

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में कौन कितना कमा रहा? इस हसीना ने फीस के मामले में गौरव खन्ना को भी छोड़ा पीछे

  • 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में एक तरफ जहां टीवी जगत के कई बड़े सितारे बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ जज की कुर्सी फरहा खान, जाने माने शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना संभाल रहे हैं।D

Priti KushwahaSun, 2 Feb 2025 03:41 PM
1/9

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ

टीवी जगत का पॉपुलर कुकिंग शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस शो में एक तरफ जहां टीवी जगत के कई बड़े सितारे बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ जज की कुर्सी फरहा खान, जाने माने शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना संभाल रहे हैं। स्टार्स अपनी कुकिंग स्किल से न सिर्फ जनता बल्कि जज को भी इंप्रेस करते नजर आएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो के लिए कौन कितनी फीस ले रहा है। तो चलिए जानते हैं स्टार्स के एक हफ्ते की फीस...

2/9

तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश इस शो में नजर आ रही हैं। तेजस्वी इस सीजन की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं। वो एक हफ्ते के लिए 4 लाख रुपये फीस चार्ज कर रही हैं।

3/9

दीपिका कक्कड़

'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ ने इस शो के साथ लंबे वक्त के बाद टीवी पर वापसी की है। दीपिका  हर हफ्ते 2 से 3 लाख चार्ज कर रही हैं।

4/9

गौरव खन्ना

अनुपमा फेम गौरव खन्ना भी इस शो में नजर आ रहे हैं। गौरव एक हफ्ते के लिए 2.5 लाख की मोटी फीस ले रहे हैं।

5/9

उषा नाडकर्णी

टीवी की सीनियर एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी भी इस शो में अपने कुकिंग का हुनर दिखा रही हैं। उषा को एक हफ्ते के लिए 1 लाख रुपए की फीस मिल रही है।

6/9

मिस्टर फैजू

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मिस्टर फैजू ने भी कलर्स के लाफ्टर शेफ को छोड़कर सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में एंट्री ली है। वो 2 लाख रुपए हर हफ्ते ले रहे हैं।

7/9

अर्चना गौतम

अर्चना गौतम को बिग बॉस  16 से एक खास पहचान मिली। वो इस शो से एक हफ्ते के लिए 1.5 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

8/9

निकी तंबोली

बिग बॉस 18 फेम निकी तंबोली हर वीक 1.5 चार्ज कर रही हैं।

9/9

राजीव अदातिया

तेजस्वी प्रकाश के साथ बिग बॉस सीजन 15 में नजर आए राजीव अदातिया 1 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं। (जूम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार)