साल 2025 में आठ बॉलीवुड फिल्मों के बीच क्लैश होने वाला है। जी हां, आठ सुपरस्टार्स के बीच टकर होने वाली हैं। आइए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं।
साल 2025 की शुरुआत 'फतेह' और 'इक्कीस' के क्लैश से होगी। ये दाेनों फिल्में 10 जनवरी के दिन रिलीज होने वाली हैं।
'फतेह' सोनू सूद की फिल्म है। इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस हैं। वहीं 'इक्कीस' अगस्त्य नंदा की फिल्म है। अगस्त्य नंदा, अमिताभ बच्चन के नातिन हैं। अगस्त्य की ये फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है।
अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' और सनी देओल की फिल्म 'लाहौर 1947' के बीच क्लैश होगा। 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं 'लाहौर 1947' 26 जनवरी के दिन रिलीज होगी।
'स्काई फोर्स' की कास्ट की डिटेल अभी तक सामने नहीं आई है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 'लाहौर 1947' में सनी देओल के साथ उनके बेटे करण देओल नजर आएंगे। इसके अलावा, इस फिल्म में प्रीति जिंटा और अली फजल दिखाई देंगे। इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं आमिर खान का इस फिल्म में कैमियो है।
फरवरी में यूं तो बहुत सारी फिल्में रिलीज हो रही हैं, लेकिन क्लैश दो फिल्मों के बीच ही हो रहा है। ये दो फिल्में हैं, 'देवा' और 'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर'। ये दोनों फिल्में 14 फरवरी के दिन रिलीज होने वाली हैं।
'देवा' में शाहिद कपूर के साथ कुब्रा सैत और पावेल गुलाटी नजर आएंगे। वहीं 'वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर' में कहा जा रहा है कि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना दिखाई देंगे।
कार्तिक आर्यन और संदीप मोदी की फिल्म का नाम अभी तक अनाउंस नहीं हुआ है। हालांकि, इसकी रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। ये फिल्म 15 अगस्त, 2025 के दिन रिलीज होगी। वहीं 14 अगस्त के दिन ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' आने वाली है। NOTE: ये जानकारी बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट से ली गई है। हो सकता है क्लैश रोकने के लिए ऊपर दी गई फिल्मों की रिलीज डेट बदल जाए।