Hindi Newsगैलरीमनोरंजनऐ दिल है मुश्किल से रांझणा तक, एक तरफा प्यार के दर्द और खूबसूरती को दिखाती है ये फिल्में

ऐ दिल है मुश्किल से रांझणा तक, एक तरफा प्यार के दर्द और खूबसूरती को दिखाती है ये फिल्में

बॉलीवुड में आपने लव स्टोरी पर कई फिल्में देखी होंगी। लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिसमें एक तरफाप्यार की कहानी दिखाई गई है।

Sushmeeta SemwalFri, 20 Sep 2024 06:39 PM
1/8

बॉलीवुड फिल्में

बॉलीवुड में एक तरफा प्यार पर कई फिल्में बनी हैं। कुछ के किरादार एक तरफा प्यार के साथ जी लेते हैं तो कुछ अपने एक तरफा प्यार को पाने के लिए हर हद पार कर देते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जिनमें एक तरफा प्यार की कहानी दिखी है।

2/8

ऐ दिल है मुश्किल

इस फिल्म में दिखाया गया है कि अयान की पहले अलीजेह से दोस्ती हो जाती है। हालांकि फिर उसकी तरफ से दोस्ती प्यार में बदल जाती है। लेकिन अलीजेह उसे प्यार नहीं करती है। हालांकि फिर अयान को समझ आ जाता है कि सच्चा प्यार मतलब रोमांटिक ही नहीं बल्कि दोस्ती भी हो सकती है। वह दोस्त बनकर ही अलेजह के मुश्किल समय में उसका पूरा ध्यान रखता हैन एंड तक।

3/8

डर

डर फिल्म में शाहरुख खान ने एक ऐसे आशिक का किरदार निभाया था जिसे किरण नाम की लड़की से प्यार हो जाता है जबकि वह शादीशुदा थी। इस फिल्म का गाना तू हां कर या ना कर तू है मेरी किरण भी काफी हिट हुआ था। फिल्म में शाहरुख का रोल काफी नेगेटिव था, लेकिन उनके परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था।

4/8

रांझणा

कुंदन जो हिंदू होता है उसे बचपन में मुस्लिम जोया से प्यार हो जाता है और उम्र के साथ-साथ यह प्यार बढ़ता ही जाता है। लेकिन बाद में पता चलता है कि जोया को अपने कॉलेज के एक स्टूडेंट लीडर अकरम से प्यार हो जाता है जिसे जोया मुस्लिम ही बताती हैं। जोया, कुंदन से मदद मांगती है। कुंदर उसकी मदद करता है उसकी शादी करवाने के लिए। लेकिन फिर उसे पता चलता है कि वह लड़का मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू ही है। फिर बदला लेने के लिए वह सबको बता देता है जिसके बाद जोया के परिवार वाले उसे मारते हैं और वह मर जाता है। अब कुंदन अपनी गलती को सुधारता है, लेकिन अंत में वह भी मर जाता है जोया का प्यार लिए।

5/8

बर्फी

फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार बर्फी को इलियाना डीक्रूज के किरदार श्रुति से प्यार होता है, लेकिन उसके गूंगे होने की वजह से वह उससे शादी नहीं करती। इसके बाद बर्फी की लाइफ में आती है झिलमिल और तब श्रुति जब वापस आती है तो देखती है झिलमिल और बर्फी को साथ तो वह अपने प्यार को दिल में ही रखकर वापस चली जाती है। श्रुति अपना एक तरफा प्यार दिल में रखकर चली गई।

6/8

मेरी प्यारी बिंदू

आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की इस फिल्म में भी एक तरफा प्यार की बहुत ही प्यारी स्टोरी दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि अभिमन्यु को अपनी बचपन की दोस्त बिंदू से प्यार हो जाता है। लेकिन वह उसके साथ रिलेशन में रहने के बाद उससे शादी नहीं करती। बिंदू कई रिलेशन के बाद किसी और से शादी कर लेती है और उसकी बेटी भी हो जाती है। लेकिन अभिमन्यु अपनी पुरानी बिंदू से प्यार करता है और उस प्यार के साथ ही मूव ऑन कर लेता है।

7/8

कॉकटेल

फिल्म कॉकटेल में पहले वेरॉनिका(दीपिका पादुकोण) और गौतम(सैफ अली खान) का रोमांस चलता है, लेकिन फिर गौतम को मीरा(डायना पेंटी) से प्यार हो जाता है। पहले वेरॉनिका गुस्से में दोनों के साथ गलत करती है, लेकिन फिर वह अपने एक तरफा प्यार को दिल में रखकर दोनों को साथ कर देती है।

8/8

दिल तो पागल है

इसमें दिखाया गया है कि शाहरुख खान के किरदार राहुल से करिश्मा के किरदार निशा को प्यार हो जाता है। लेकिन राहुल को पूजा(हेमा मालिनी) से प्यार हो जाता है। निशा को जब यह पता चलता है तो वह अपने प्यार को कुर्बान करके राहुल और पूजा को एक कर देती है।