बॉलीवुड में जब बात एक्शन फिल्मों की आती है तो कई बार स्क्रिप्ट ऐसी होती है कि हीरो के साथ-साथ हीरोइन को भी खतरनाक स्टंट करने पड़ते हैं। हिंदी सिनेमा में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट किए हैं। लेकिन क्या आप बॉलीवुड की कुछ सबसे फिट एक्ट्रेसेज के बारे में जानते हैं जो एक्शन फिल्मों के लिए मेकर्स की फर्स्ट चॉइज रहती हैं।
कंगना रनौत ने जहां कई इमोशनल सीन किए हैं, वहीं वो मणिकर्णिका जैसी फिल्में भी कर चुकी हैं जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
दीपिका पादुकोण अभी तक कई कमाल की एक्शन फिल्में कर चुकी हैं। उनकी कमाल की फिजीक और फ्लैक्सिबल बॉडी उन्हें वो सीन करने का भी मौका देती है, जिससे कई एक्ट्रेस पीछे हट जाती हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने भी डॉन-2, जय गंगाजल और क्वांटिको जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी स्किल्स को साबित किया है। हालांकि प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी वक्त से किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आई हैं।
सलमान खान स्टारर टाइगर सीरीज, धूम-3 और बैंग बैंग जैसी फिल्मों में कटरीना कैफ ने कमाल के स्टंट किए हैं। एक्ट्रेस की गजब की फिजीक देखकर फैंस हैरान रह जाते हैं। लेकिन उनकी फिटनेस तो और भी हैरान कर देने वाली है।
तापसी पन्नू भी बॉलीवुड की कुछ सबसे कमाल की एक्शन स्टार हैं। तापसी पन्नू ने बेबी, नाम शबाना और बदला जैसी फिल्मों में एक्शन सीन किए हैं। ये तीनों ही फिल्में अच्छी चली थीं।
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ की दोस्ती की एक वजह दोनों का फिटनेस में इंट्रेस्ट भी था। दिशा पाटनी ने बागी-2 और मलंग जैसी फिल्मों में काम किया है और कई कमाल के स्टंट कर चुकी हैं।