Hindi Newsगैलरीमनोरंजनशेरा नहीं, ये है बॉलीवुड का हाईएस्ट पेड बॉडीगार्ड, करता है 7300 करोड़ की नेटवर्थ वाली इस फैमिली को गार्ड

शेरा नहीं, ये है बॉलीवुड का हाईएस्ट पेड बॉडीगार्ड, करता है 7300 करोड़ की नेटवर्थ वाली इस फैमिली को गार्ड

  • आइए आपको बताते हैं कि बॉलीवुड का हाईएस्ट पेड बॉडीगार्ड कौन है और उनकी सैलरी कितनी है।

Vartika TolaniThu, 5 Sep 2024 04:12 AM
1/7

रवि सिंह

रवि सिंह, बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड बॉडीगार्ड हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनका सालाना पैकेज 2.7 करोड़ रुपये का है। आइए आपको बताते हैं कि ये किस सेलेब के बॉडीगार्ड हैं।

2/7

इस सेलेब के बॉडीगार्ड हैं रवि

रवि तकरीबन पिछले 10 साल से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बॉडीगार्ड हैं। वह सिर्फ शाहरुख को ही नहीं, शाहरुख के परिवार और उनके मैनेजर को भी गार्ड करते हैं।

3/7

शाहरुख के साथ हमेशा रहते हैं रवि

रवि सिंह हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि सुपरस्टार हर बार जब भी बाहर निकलें सुरक्षित रहें। चाहे फिल्म का प्रमोशन हो, जन्मदिन समारोह हो या सार्वजनिक कार्यक्रम, रवि हमेशा खान परिवार की कड़ी सुरक्षा करते नजर आते हैं। बता दें, शाहरुख खान की नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपये है।

4/7

शाहरुख के बच्चों की भी हिफाजत करते हैं रवि

रवि सिंह सिर्फ शाहरुख खान की ही नहीं, उनके बच्चों की भी सुरक्षा करते हैं। 30 अक्टूबर को जब आर्यन खान आर्थर रोड जेल से रिहा हुए थे तब रवि ने ही उन्हें वहां से पिक किया था और सुरक्षित मन्नत पहुंचाया था।

5/7

सलमान के साथ 29 साल से हैं शेरा

सलमान खान के भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा की भी सैलरी कम नहीं है। वह पिछले 29 सालों से सलमान के साथ हैं और उनकी मासिक सैलरी करीब 15 लाख रुपये है। यानी साल का वह तकरीबन 2 करोड़ रुपये कमाते हैं।

6/7

कौन हैं आमिर खान के बॉडीगार्ड?

परफेक्शनिस्ट आमिर खान हमेशा अपने भरोसेमंद बॉडीगार्ड युवराज घोरपड़े के साथ रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवराज घोरपड़े को हर साल आमिर की रक्षा करने के लिए 2 करोड़ रुपये की फीस दी जाती है।

7/7

दीपिका का बॉडीगार्ड जलाल

दीपिका पादुकोण ने अपनी रक्षा की जिम्मेदारी जलाल को दी है। वह जलाल को हर साल राखी भी बांधती है और उन्हें सालाना 1.2 करोड़ रुपये की सैलरी भी देती हैं।