Hindi News फोटो मनोरंजनहैप्पी बर्थडे शबाना आजमी

हैप्पी बर्थडे शबाना आजमी

हैप्पी बर्थडे शबाना आजमी

Vikas
हैप्पी बर्थडे शबाना आजमी1/8

birthday wishes to bollywood actress shabana azmi

बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आजमी उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने कला फिल्मों के साथ व्यावसायिक फिल्मों में भी अपनी विशेष पहचान बनाई है।

हैप्पी बर्थडे शबाना आजमी2/8

birthday wishes to bollywood actress shabana azmi

18 सितंबर 1950 को जन्मीं शबाना के पिता कैफी आजमी मशहूर शायर और गीतकार थे, जबकि मां शौकत आजमी रंगमंच की जानी मानी अभिनेत्री थी। शबाना ने स्नातक की पढ़ाई दिल्ली के सेंट जेवियर कॉलेज से पूरी की और इसके बाद पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला ले लिया।

हैप्पी बर्थडे शबाना आजमी3/8

birthday wishes to bollywood actress shabana azmi

पुणे में अभिनय का प्रशिक्षण हासिल करने के बाद वह अभिनेत्री बनने के लिए 1973 में मुंबई आ गईं। यहां उनकी मुलाकात निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास से हुई जिन्होंने उन्हें अपनी फिल्म 'फासले' में काम करने का प्रस्ताव किया। यह फिल्म पूरी हो पाती उससे पहले ही उनकी फिल्म 'अंकुर' प्रदर्शित हो गयी।

संबंधित फोटो गैलरी

हैप्पी बर्थडे शबाना आजमी4/8

birthday wishes to bollywood actress shabana azmi

श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी और 1974 में प्रदर्शित फिल्म 'अंकुर' हैदराबाद की एक सत्य घटना पर आधारित थी। इस फिल्म में शबाना आजमी ने लक्ष्मी नामक एक ऐसी ग्रामीण युवती का किरदार निभाया था जो शहर से आये एक कॉलेज स्टूडेंट से प्यार कर लेती है। फिल्म के निर्माण के समय श्याम बेनेगल ने अपनी कहानी कई अभिनेत्रियों को सुनायी थी लेकिन सभी ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।

हैप्पी बर्थडे शबाना आजमी5/8

birthday wishes to bollywood actress shabana azmi

करियर के शुरआती दौर में इस तरह का किरदार किसी भी अभिनेत्री के लिये जोखिम भरा काम हो सकता था लेकिन शबाना आजमी ने इसे एक चैलेंज के रूप में लिया और सधे हुये अभिनय से समीक्षकों के साथ ही दर्शकों का भी दिल जीतकर फिल्म को सुपरहिट बना दिया। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित की गयी।

हैप्पी बर्थडे शबाना आजमी6/8

birthday wishes to bollywood actress shabana azmi

इसके बाद 1975 में श्याम बेनेगल की ही फिल्म ..निशांत.. में शबाना आजमी को उनके साथ फिर काम करने का मौका मिला। साल 1977 शबाना आजमी के सिने करियर का अहम पड़ाव साबित हुआ। इस वर्ष उन्हें जहां महान फिल्मकार सत्यजीत रे की फिल्म ..शतरंज के खिलाड़ी .. में काम करने का मौका मिला। वहीं फिल्म ..स्वामी ..में उत्कृष्ट अभिनय के लिये वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की गयी।

हैप्पी बर्थडे शबाना आजमी7/8

birthday wishes to bollywood actress shabana azmi

साल 1982 में प्रदर्शित फिल्म .. अर्थ.. शबाना आजमी के लिये करियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुयी। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शबाना आजमी ने एक ऐसी शादीशुदा महिला का किरदार निभाया जिसका पति उसे अन्य महिला के कारण छोड़ देता है। इस फिल्म के लिये शबाना आजमी दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित की गयी।

हैप्पी बर्थडे शबाना आजमी8/8

birthday wishes to bollywood actress shabana azmi

शबाना आजमी 4 बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की गयी है। फिल्मों में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये वह 2006 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित की गयीं। शबाना आजमी ने अपने 3 दशक लंबे सिने करियर में अब तक लगभग 130 फिल्मों में अभिनय किया है।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

10

अक्षय-आलिया से प्रियंका तक, क्या आपको पता हैं इन सिलेब्स के निकनेम

7

साड़ी में मोनालिसा ने लगाए जमकर ठुमके, दिल थामकर देखें ये फोटोज

7

अवनीत कौर का सादगी भरा अंदाज देख फैंस बोले - आज चांद जमीन पर...

7

डिनर नाइट पर पपराजी को देख सुहाना खान के चेहरे पर आई स्माइल

7

बॉस लेडी लुक में प्रियंका चोपड़ा ने बढ़ाई फैंस की हार्ट बीट,देखें Pics

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

हैप्पी बर्थडे शबाना आजमी

अगली गैलरीज