बॉलीवुड फिल्मों के अलावा पिछले कुछ वक्त में साउथ की फिल्मों के लिए लोकप्रियता भी काफी ज्यादा बढ़ी है। तो चलिए जानते हैं साल 2024 की सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्मों के बारे में जिन्हें अब आप ओटीटी पर भी एन्जॉय कर सकते हैं।
लिस्ट में पहला नाम है साउथ के सुपरस्टार एक्टर धनुष की फिल्म 'रायन' का। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था और इसे आप अभी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते हैं।
सुपरस्टार एक्टर कमल हासन की फिल्म 'इंडियन-2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 151 करोड़ रुपये रहा था। इसे आप अभी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते हैं।
बीते दिनों काफी चर्चा में रही विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है और टिकट खिड़की पर 110 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
भले ही स्क्रीनप्ले को लेकर बहुत तारीफ ना मिल रही हो लेकिन साउथ की फिल्म 'थंगलान' भी काफी चर्चा में है। फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में ही है, लेकिन इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
तमन्ना भाटिया की फिल्म अरनमनई 4 को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया था।
लिस्ट में आखिरी नंबर है थलापति विजय की फिल्म 'गोट' का जो कि पिछले दिनों काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और गिनती जारी है। इसे कुछ ही दिनों में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।