Hindi NewsगैलरीमनोरंजनBigg Boss OTT 3: सना मकबूल इस बिजनेसमेन को कर रहीं हैं डेट? तस्वीरों में दिखी क्लोज बॉन्डिंग

Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल इस बिजनेसमेन को कर रहीं हैं डेट? तस्वीरों में दिखी क्लोज बॉन्डिंग

  • सना मकबूल कई बार बिग बॉस ओटीटी के घर में कह चुकी हैं कि वो बाहर किसी को डेट कर रही हैं। आइए जानते हैं कौन हैं सना मकबूल के बॉयफ्रेंड। 

Harshita PandeyWed, 31 July 2024 02:18 PM
1/7

सना मकबूल

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में नजर आ रहीं सना मकबूल टीवी के कई शो और रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं।

2/7

सना मकबूल

बिग बॉस के घर में सना मकबूल को कई बार यह कहते देखा जा चुका है कि वो किसी को बाहर डेट कर रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सना मकबूल का बॉयफ्रेंड कौन है?

3/7

श्रीकांत बुरेड्डी और सना मकबूल

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सना मकबूल बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड्डी को डेट कर रही हैं। सना काफी वक्त से श्रीकांत बुरेड्डी के साथ रिलेशनशिप में हैं।

4/7

श्रीकांत बुरेड्डी, अर्जुन बिजलानी और अली गोनी

श्रीकांत बुरेड्डी लगातार सना मकबूल को बाहर से सपोर्ट कर रहे हैं। वो सना के इंडस्ट्री के दोस्तों की मदद से सना मकबूल को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।

5/7

श्रीकांत बुरेड्डी और सना मकबूल

श्रीकांत बुरेड्डी ने अपने इंस्टा पेज पर सना मकबूल के जश्न की एक रील भी पोस्ट की है। इस रील की एक तस्वीर में सना मकबूल के रूमर्ड बॉयफ्रेंड एक्ट्रेस को किस करते नजर आ रहे हैं।

6/7

दोस्तों संग सना मकबूल

उस रील में सना मकबूल के बर्थ डे की तमाम तस्वीरें हैं। तस्वीरों में अर्जुन बिजलानी और शिव ठाकरे समेत टीवी इंडस्ट्री के कई चेहरे नजर आ रहे हैं।

7/7

सना मकबूल, श्रीकांत बुरेड्डी, अर्जुन बिजलानी और अली गोनी

श्रीकांत बुरेड्डी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक रील शेयर की है। इसमें टीवी इंडस्ट्री के जानेमाने चेहरे सना मकबूल की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।