बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में नजर आ रहीं सना मकबूल टीवी के कई शो और रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं।
बिग बॉस के घर में सना मकबूल को कई बार यह कहते देखा जा चुका है कि वो किसी को बाहर डेट कर रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सना मकबूल का बॉयफ्रेंड कौन है?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सना मकबूल बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड्डी को डेट कर रही हैं। सना काफी वक्त से श्रीकांत बुरेड्डी के साथ रिलेशनशिप में हैं।
श्रीकांत बुरेड्डी लगातार सना मकबूल को बाहर से सपोर्ट कर रहे हैं। वो सना के इंडस्ट्री के दोस्तों की मदद से सना मकबूल को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।
श्रीकांत बुरेड्डी ने अपने इंस्टा पेज पर सना मकबूल के जश्न की एक रील भी पोस्ट की है। इस रील की एक तस्वीर में सना मकबूल के रूमर्ड बॉयफ्रेंड एक्ट्रेस को किस करते नजर आ रहे हैं।
उस रील में सना मकबूल के बर्थ डे की तमाम तस्वीरें हैं। तस्वीरों में अर्जुन बिजलानी और शिव ठाकरे समेत टीवी इंडस्ट्री के कई चेहरे नजर आ रहे हैं।
श्रीकांत बुरेड्डी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक रील शेयर की है। इसमें टीवी इंडस्ट्री के जानेमाने चेहरे सना मकबूल की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।