Hindi Newsगैलरीमनोरंजनबिग बॉस फिनाले से पहले जान लें इस सीजन के कंटेस्टेंट की फीस, किसने किए एक हफ्ते के सबसे ज्यादा चार्ज

बिग बॉस फिनाले से पहले जान लें इस सीजन के कंटेस्टेंट की फीस, किसने किए एक हफ्ते के सबसे ज्यादा चार्ज

  • 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड  फिनाले में पांच कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई है। इसमें कृतिका मलिक, साई केतन राव, नेजी, सना मकबूल और रणवीर शौरी शामिल हैं।

Priti KushwahaFri, 2 Aug 2024 04:59 PM
1/11

Bigg Boss OTT 3 Contestant Fees

Bigg Boss OTT 3 Contestant Fees: फाइनली आज वो दिन आ गया जिसका महीनों से फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आज 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड  फिनाले है। बस कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा। लेकिन शो अपने इस सीजन पर विराम लगाए, इससे पहले जान लें कि किस कंटेस्टेंट ने एक हफ्ते के कितने पैसे लिए।

2/11

अरमान मलिक

यूट्यूबर अरमान मलिक इस शो में आने के बाद काफी सुर्खियों में रहे हैं। शो में अरमान अपनी दोनों पत्नियों के साथ आए  थे। अरमान को एक हफ्ते के लिए 80 हजार रुपये हुए मिले हैं।

3/11

पायल मलिक

अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक को एक हफ्ते के लिए 50 हजार रुपये मिले हैं।

संबंधित फोटो गैलरी

4/11

कृतिका मलिक

अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को एक हफ्ते के लिए 50 हजार रुपये मिले हैं।

5/11

सना सुल्तान

सना सुल्तान का सफर शो में ज्यादा दिनों का नहीं रहा। शो में एक हफ्ते के लिए सना को 80 हजार रुपये दिए गए।

6/11

रणवीर शौरी

बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी अपने अपने गेम से हर किसी का दिल जीता है। रणवीर का एक हफ्ते के लिए एक लाख रुपये दिए गए।

7/11

दीपक चौरसिया 

देश के जाने माने पत्रकार दीपक चौरसिया का गेम शो में काफी स्लो नजर आया। दीपक को एक हफ्ते के लिए 1.20 हजार हुए दिए गए।

8/11

शिवानी कुमारी

यूपी की शिवानी कुमारी ने घरवालों के साथ दर्शकों को भी खूब एंटरटेन किया। शिवानी को हफ्ते के लिए 1.50 हजार रुपये मिले।

9/11

लवकेश कटारिया

यूट्यूबर लवकेश कटारिया टॉप 5 में आने से चूक गए। लवकेश को एक हफ्ते के 1.50 हजार रुपये मिले।

10/11

सना मकबूल

एक्ट्रेस सना मकबूल टॉप 5 में पहुंची हैं। सना को एक हफ्ते के 1.70 हजार हुए मिले।

11/11

नेजी

रैपर नेजी पूरे सीजन काफी शांत रहे। उनका गेम शुरू में नजर नहीं आया, लेकिन उन्होंने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। नेजी को 1.80 मिले। 

संबंधित फोटो गैलरी