Hindi Newsगैलरीमनोरंजनबिग बॉस 18: बेहद खूबसूरत है शिल्पा शिरोडकर की बेटी, चौथी तस्वीर में दिखीं मां की जेरोक्स कॉपी

बिग बॉस 18: बेहद खूबसूरत है शिल्पा शिरोडकर की बेटी, चौथी तस्वीर में दिखीं मां की जेरोक्स कॉपी

  • शिल्पा जितना लाइम लाइट में रहती हैं उनकी बेटी उतना ही दूर। आज हम आपको उनकी बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Priti KushwahaSat, 30 Nov 2024 05:16 PM
1/8

बेहद खूबसूरत है शिल्पा शिरोडकर की बेटी

बिग बॉस 18 में इस बार कई नामी चेहरों ने एंट्री ली है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का नाम भी शामिल है, जो सलमान खान के शो में नजर आ रही हैं। शिल्पा अपने जमाने की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस में एक रही हैं। शिल्पा 'हम', 'खुदा गवाह', 'आंखें', 'गोपी किशन', 'बेवफा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। शिल्पा जितना लाइम लाइट में रहती हैं उनकी बेटी उतना ही दूर। आज हम आपको उनकी बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं।

2/8

शिल्पा शिरोडकर की बेटी

शिल्पा शिरोडकर ने साल 2000 में अप्रेश रंजीत से शादी की थी। शिल्पा और रंजीत की एक बेटी है, जिसका नाम अनुष्का रंजीत है।

3/8

लाइम लाइट से रहती हैं दूर

अनुष्का 21 साल की हैं। वो फिल्मी दुनिया से फिलहाल दूर हैं। उनकी मां और मौसी नम्रता शिरोडकर जिस तरह से लाइम लाइट में रहती हैं अनुष्का उसने पूरी तरह से अलग हैं।

4/8

मां की जेरोक्स कॉपी

अनुष्का की कई तस्वीरें को देखकर फैंस उन्हें उनकी मां शिल्पा की जेरोक्स कॉपी बताते हैं।

5/8

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

अनुष्का भले ही एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है।

6/8

एजुकेशन

अनुष्का ने साल 2021 में अनुष्का ने नॉर्थ लंदन कॉलेज से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया है। फिलहाल वो अपनी आगे की पढ़ाई स्कॉटलैंड से कर रही हैं।

7/8

को फाउंडिंग डायरेक्टर हैं

खबरों की मानें तो अनुष्का पल्स क्रिएटिव कलेक्टिव कंपनी की को फाउंडिंग डायरेक्टर हैं।

8/8

बेहद ग्लैमरस

अनुष्का अपनी मां की तरह ही बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं।