सलमान खान (Salman Khan) कटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' की तूफानी कमाई जारी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस (Bharat Box Office Collection) पर लगातार शानदार कमाई कर सभी को चौंका रही है। भारत-पाकिस्तान विभाजन पर आधारित यह फिल्म दर्शकों खूब भा रही है। (फोटो इंस्टाग्राम)
इसी बीच सलमान खान की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह एक बुजुर्ग महिला की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान की इस फोटो ने फैंस का दिल जीत लिया है। फैंस सलमान की इस दरियादिली को देखकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। (फोटो इंस्टाग्राम)
आपको बता दें कि सलमान की सामने आई यह फोटो महबूब स्टूडियो की है, जहां कल बीती रात फिल्म भारत की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। 'भारत' की स्पेशल स्क्रीनिंग में सलमान-कैटरीना के अलावा कुछ स्पेशल गेस्ट शामिल हुए। (फोटो इंस्टाग्राम)
सलमान-कैटरीना ने अपने स्पेशल गेस्ट के लिए 'भारत' की स्क्रीनिंग रखी थी। इन स्टार्स के ये स्पेशल गेस्ट 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान बंटवारे का गवाह बने परिवार थे। सलमान और कटरीना ने इन परिवारों से मिलकर उनके एक्सपीरियंस के बारे में जानने की भी कोशिश की। (फोटो इंस्टाग्राम)
इसी दौरान स्क्रीनिंग में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल हुई, जो चलने फिरने में असहज फिल कर रही थीं। फिल्म खत्म होने के बाद जब यह महिला उठाने के कोशिश कर थी तभी सलमान उनके पास आकर उन्हें कुर्सी से उठाने में और गाड़ी तक पहुंचाने में उनकी मदद करते दिखे। (फोटो इंस्टाग्राम)
सलमान खान की यह दरियादिली देख हर कोई भाईजान की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है। आपको बता दें कि भारत फिल्म एक ऐसे शख्स की जिंदगी पर आधारित है जिसकी बहन और पिता भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान उससे अलग हो जाते हैं और वो उन्हें ढूंढ़ने की कोशिश करता है।(फोटो इंस्टाग्राम)