सस्पेंस थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री फिल्मों की भी अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। दर्शक कहानी देखने के साथ-साथ खुद भी यह गुत्थी सुलझाने में लगे होते हैं। अच्छी फिल्मों में ना सिर्फ दर्शक सरप्राइज होते हैं बल्कि क्लाइमैक्स भी दिमाग चकरा देने वाला होता है। तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड की कुछ सबसे कमाल की सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के बारे में।
फिल्म की कहानी एक कामयाब बिजनेसमैन (तापसी पन्नू) की कहानी सुनाती है जिस पर हत्या का झूठा आरोप लगाया जाता है। उन्हें बचाने के लिए एक सुपर टैलेंटेड लॉयर (अमिताभ बच्चन) को हायर किया जाता है। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी यह फिल्म बेमिसाल ट्विस्ट और टर्न्स से लबरेज है।
एक प्रेग्नेंट औरत (विद्या बालन) अपने पति की तलाश में कोलकाता आती है। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है वैसे-वैसे उसका सामने सन्न कर देने वाली हकीकतों से होता है। शर्तिया कहा जा सकता है कि इस फिल्म का क्लाइमैक्स आप कभी गेस नहीं कर पाएंगे।
एक पियानो प्लेयर जो कि अंधा है, एक मर्डर केस में फंस जाता है। अब उसे यह नाटक बनाए रखना है कि वो अंधा है, लेकिन साथ ही साथ खुद को बेगुनाह भी साबित करना है।
साल 2012 में आई रीमा कागती की फिल्म तलाश एक सुपरहिट मूवी थी। फिल्म की कहानी एक पुलिस अफसर के बारे में है जो एक कार एक्सीडेंट की जांच कर रहा है, लेकिन उसके होस उड़ जाते हैं जब उसका सामने कई सुपरनैचुरल चीजों से होता है।
खुद को बचाने के कोशिश में एक चौथी पास केबल ऑपरेटर की बेटी अपने क्लासमेट की हत्या कर देती है। अब यह शख्स (अजय देवगन) अपनी बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। फिल्म की कहानी में इतने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स हैं कि क्लाइमैक्स तक पहुंचने के पहले ही आप अपने नाखून चबा डालेंगे।
एक रईस परिवार में शादी की रात हत्या हो जाती है। इसके बाद एक काबिल अफसर (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) को इस मामले की जांच के लिए बुलाया जाता है। फिल्म की कहानी आपको सस्पेंस की एक रोलर कोस्टर राइड पर लेकर जाती है।