दिन खराब गुजरा हो या फिर किसी और वजह से मायूसी छाई हो, कॉमेडी फिल्में और वेब सीरीज ऐसे में बहुत कमाल की दवा साबित होती है। हर गम को भुलाकर कुछ पल के लिए मुस्कुरा लेना किसे नहीं अच्छा लगता। तो चलिए जानते हैं ओटीटी पर उपलब्ध कुछ ऐसी कमाल की वेब सीरीज के बारे में जिन्हें ना सिर्फ गजब की रेटिंग मिली है बल्कि इनका हर एपिसोड आपकी मायूसी दूर करने के लिए काफी है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध इस सीरीज के कुल 3 सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन काफी कमाल हैं। गांव-कस्बों की आम जिंदगी से निकले चुटकुले और कॉमन मैन की जिंदगी की भसड़ दिखाती यह सीरीज कमाल की है।
कुछ सबसे कमाल की कॉमिक सीरीज में गुल्लक का नाम हमेशा शामिल रहेगा। हर मिडिल क्लास फैमिली के दिल को छू जाने वाली यह फिल्म दिखाती है कि कैसे हर दुख-सुख में एक रहकर परिवार आगे बढ़ते रह सकता है।
टीनेज लव स्टोरीज हर किसी को अपने कॉलेज का क्रश और बचपन का प्यार याद दिला देती हैं। म्यूजिक, रोमांस और कैम्पस ड्रामा से लबरेज यह सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए जिसमें आपको हंसने मुस्कुराने के कई मौके मिलेंगे।
अगर कॉमेडी के अलावा आपको डांस और कॉलेज लाइफ वाला ड्रामा पसंद है तो यह सीरीज आपके ही लिए है। सीरीज इतनी हिट रही थी कि इसका कोई ना कोई सीन आपने इंस्टा रील में जरूर देखा होगा।
अगर कभी आप हॉस्टल में रहे हैं तो अच्छी तरह याद होगा कि उन दिनों परेशानियों के साथ हमने ढेर सारी मस्ती भी की थी। होस्टल डेज इसी तरह की सीरीज है जो आपका दिन बना देने के लिए काफी है।
बेस्ट कॉमेडी अगर सही में किसी जगह से निकलती है तो कॉलेज लाइफ से। एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान फर्स्ट ईयर में कुछ स्टूडेंट्स का स्ट्रगल और उनकी दोस्ती की कहानी सुनाती यह सीरीज बहुत अच्छी है।