Hindi Newsगैलरीमनोरंजनढेर सारी कॉमेडी और थोड़ा सा रोमांस, दिन बना देंगी ये 6 कमाल की वेब सीरीज

ढेर सारी कॉमेडी और थोड़ा सा रोमांस, दिन बना देंगी ये 6 कमाल की वेब सीरीज

  • मूड खराब हो या किसी वजह से दिन बुरा बीता हो तो कुछ फनी या हल्का फुल्का कॉन्टेंट मन अच्छा कर देता है। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में जो मूड ठीक करने के लिए दवा जैसा असर करती हैं।

Puneet ParasharMon, 5 Aug 2024 09:17 AM
1/7

मूड खराब हो तो देख डालिए ये वेब सीरीज

दिन खराब गुजरा हो या फिर किसी और वजह से मायूसी छाई हो, कॉमेडी फिल्में और वेब सीरीज ऐसे में बहुत कमाल की दवा साबित होती है। हर गम को भुलाकर कुछ पल के लिए मुस्कुरा लेना किसे नहीं अच्छा लगता। तो चलिए जानते हैं ओटीटी पर उपलब्ध कुछ ऐसी कमाल की वेब सीरीज के बारे में जिन्हें ना सिर्फ गजब की रेटिंग मिली है बल्कि इनका हर एपिसोड आपकी मायूसी दूर करने के लिए काफी है।

2/7

पंचायत

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध इस सीरीज के कुल 3 सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन काफी कमाल हैं। गांव-कस्बों की आम जिंदगी से निकले चुटकुले और कॉमन मैन की जिंदगी की भसड़ दिखाती यह सीरीज कमाल की है।

3/7

गुल्लक

कुछ सबसे कमाल की कॉमिक सीरीज में गुल्लक का नाम हमेशा शामिल रहेगा। हर मिडिल क्लास फैमिली के दिल को छू जाने वाली यह फिल्म दिखाती है कि कैसे हर दुख-सुख में एक रहकर परिवार आगे बढ़ते रह सकता है।

4/7

मिसमैच्ड

टीनेज लव स्टोरीज हर किसी को अपने कॉलेज का क्रश और बचपन का प्यार याद दिला देती हैं। म्यूजिक, रोमांस और कैम्पस ड्रामा से लबरेज यह सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए जिसमें आपको हंसने मुस्कुराने के कई मौके मिलेंगे।

5/7

कैम्पस बीट्स

अगर कॉमेडी के अलावा आपको डांस और कॉलेज लाइफ वाला ड्रामा पसंद है तो यह सीरीज आपके ही लिए है। सीरीज इतनी हिट रही थी कि इसका कोई ना कोई सीन आपने इंस्टा रील में जरूर देखा होगा।

6/7

हॉस्टेल डेज

अगर कभी आप हॉस्टल में रहे हैं तो अच्छी तरह याद होगा कि उन दिनों परेशानियों के साथ हमने ढेर सारी मस्ती भी की थी। होस्टल डेज इसी तरह की सीरीज है जो आपका दिन बना देने के लिए काफी है।

7/7

ऑपरेशन एमबीबीएस

बेस्ट कॉमेडी अगर सही में किसी जगह से निकलती है तो कॉलेज लाइफ से। एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान फर्स्ट ईयर में कुछ स्टूडेंट्स का स्ट्रगल और उनकी दोस्ती की कहानी सुनाती यह सीरीज बहुत अच्छी है।