आयशा टाकिया बीते दिनों ट्रोल करने वालों के लिए लंबा-चौड़ा मैसेज लिख चुकी हैं। अब उनके रीसेंट लुक पर फिर लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम के कमेंट्स लिमिटेड कर रखे हैं।
आयशा टाकिया को अक्सर उनके ट्रांसफॉर्मेशन के लिए ट्रोल किया जाता है। रीसेंटली उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में साड़ी में रील्स पोस्ट की हैं जिस पर लोग घटिया कमेंट्स कर रहे हैं।
आयशा ने कांजीवरम साड़ी में रील पोस्ट की है। साथ में लिखा है सलाम-ए-इश्क। एक यूजर ने लिखा है, यार मुझे आपका फेस अलग क्यों लगता है।
आयशा के एक और फॉलोअर ने लिखा है, ऐसी क्यों हो गई तुम इतनी प्यारी थी। कुछ लोगों ने आयशा के वॉन्टेड वाले लुक को याद किया है। एक ने लिखा है, आपके लिप्स पर मधुमक्खी ने काट लिया।
बीते दिनों आयशा टाकिया अपने इंस्टाग्राम पर ट्रोल करने वालों को लंबी डोज दे चुकी हैं। उन्होंने लिखा था कि लोगों के पास उनका लुक डिसकस करने से ज्यादा कोई इम्पॉर्टेंट काम नहीं है।
आयशा ने लिखा था कि उनकी चिंता ना करें। यह अजीब बात है कि लोग उम्मीद करते हैं कि वह 15 साल बाद भी अपनी टीनेज जैसी दिखेंगी।
आयशा ने लिखा था कि वह काफी खुश हैं और एक खूबसूरत दिखने वाली औरत को उन्हें ये बताने की जरूत नहीं है जैसा आप चाहते थे वह वैसी नहीं दिख रही है।
आयशा टाकिया खुद भी अपनी टीनेएज तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। यह तस्वीर उन्होंने कुछ साल पहले पोस्ट की थी।