Hindi NewsगैलरीमनोरंजनAnupamaa Twist: घर से भागने की कोशिश करेगी आध्या, शो में होगी इस पुराने किरदार की री-एंट्री

Anupamaa Twist: घर से भागने की कोशिश करेगी आध्या, शो में होगी इस पुराने किरदार की री-एंट्री

Anupamaa Upcoming Twist: आइए आपको बताते हैं कि रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में क्या-क्या होने वाला है।

Vartika TolaniTue, 20 Aug 2024 06:21 PM
1/7

अनुपमा

टीवी सीरियल 'अनुपमा' में मजेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। जी हां, दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए मेकर्स अब अनुज और अनुपमा को पास लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, एक पुराने किरदार की वापसी भी कराने की तैयार कर रहे हैं। आइए आपको इस पुराने किरदार का नाम बताते हैं।

2/7

काव्या की वापसी

बता दें, जब से 'अनुपमा' में छह महीने का लीप आया है तब शो से काव्या गायब है। ऐसे में शो में काव्या की वापसी नए ट्विस्ट की ओर इशारा कर रही है।

3/7

काव्या के आने से आएगा ये ट्विस्ट

सीरियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जब काव्या की शाह हाउस में वापसी होगी तब उसे बहुत कुछ सुनना पड़ेगा। वह रोज-रोज के ताने बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और शाह परिवार को बर्बाद करने का प्लान बनाएगी।

4/7

अनुपमा की मदद करेगा अनुज

सोशल मीडिया पर अनुज और अनुपमा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें आने वाले एपिसोड्स की हैं। इन तस्वीरों में अनुज, अनुपमा की मदद करते नजर आ रहा है।

5/7

पास आएंगे अनुज-अनुपमा

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपमा खुदका बिजनेस शुरू करने की कोशिश करेगी। ऐसे में अनुज उसका साथ देगा। अनुज, अनुपमा की फूड स्टॉल खोलने में मदद करेगा।

6/7

आध्या

आध्या को अनुपमा और अनुज की बहुत याद आएगी। ऐसे में वह घर से भागने की कोशिश करेगी, लेकिन उसकी नई मां मेघा उसे भागते हुए पकड़ लेगी।

7/7

आध्या को मिलेगी सजा

मेघा, आध्या को सजा देगी। वह आध्या के हाथ बिस्तर से बांध देगी और उसे रूम से बाहर निकलने नहीं देगी। आध्या टूट जाएगी। वह भगवान से प्रार्थना करेगी। वहीं अनुज और अनुपमा, आध्या को ढूंढने की कोशिश जारी रखेंगे।