Anupama spoiler alert in hindi: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आध्या की बड़े नाटकीय अंदाज में वापसी होगी। लीप के बाद से दर्शकों को कहानी में कई बड़े शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिले। इनमें आध्या की वापसी से लेकर अधिक की वफादारी और अनुपमा की जिद तक बहुत कुछ शामिल होगा। तो चलिए जानते हैं कि शो में आने वाले हैं कौन से शॉकिंग ट्विस्ट।
अनुपमा बाजार में घूमते वक्त आध्या को देख लेगी और उसके होश उड़ जाएंगे। वह आध्या का पीछा करेगी लेकिन भीड़ में वह उससे पीछे रह जाएगी और आध्या कहीं गायब हो जाएगी। अनुपमा इस बात पर श्योर है कि उसने बाजार में आध्या को ही देखा है। वह घर आकर अनुज कपाड़िया से इस बारे में बात करेगी।
अनुपमा आश्रम में आकर अनुज कपाड़िया की कसम खाएगी कि वह किसी भी सूरत में आध्या को वापस लेकर आएगी। क्योंकि आध्या काफी वक्त से गायब है इसलिए अनुज को लगता है वो मर चुकी है। इसी वजह से अनुज कपाड़िया की मानसिक हालत काफी ज्यादा बिगड़ चुकी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक आध्या को बरखा ने अपने पास रखा हुआ है और उसे यह पता नहीं चलने दे रही है कि उसके पिता अनुज कपाड़िया की तबीयत कितनी बिड़ चुकी है। लेकिन जैसे ही आध्या को अनुज की हालत के बारे में पता चलेगा, वह दौड़कर आश्रम चली आएगी।
अधिक को उधर जब बरखा और अंकुश की चालाकियों और धोखेबाजी के बारे में पता चल जाएगा। वह दोनों का काला सच अनुपमा के सामने लाने का फैसला करेगा। वह अंकुश और बरखा का सच अनुपमा को बताएगा कि कैसे उन्होंने धोखेबाजी से अनुज की प्रॉपर्टी अपने नाम करा ली है और ऐश कर रही है।
आध्या को जब पता चलेगा कि उसकी मां अनुपमा ने ही उसके पिता का इतने वक्त तक ध्यान रखा तो वह गिल्ट फील करेगी और गुमराह करने के लिए अंकुश और बरखा से नफरत कर बैठेगी।
अनुज और अनुपमा की जिंदगी के अलावा वनराज शाह की जिंदगी में भी शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है। क्योंकि मिस्टर विराज के साथ उसकी एक डील फंस जाने के बाद उसको करोड़ों को नुकसान होगा और वनराज दिवालिया होने की हालत में आ जाएगा।
बता दें कि अनुज जहां पागल हो चुका है वहीं अनुपमा जो अमेरिका में एक नामचीन रेस्त्रां की को-ओनर थी, वो अब भारत में रहकर एक वृद्धाश्रम चलाती है।