रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं एमडी मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक हैं।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी परिवार की कुल नेटवर्थ 8.45 लाख करोड़ रुपये है। आइए आपको मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी की नेटवर्थ और सैलरी के बारे में बताते हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने पिछले चार फाइनेंशियल ईयर से सैलरी नहीं ली है। उन्होंने यह फैसला काेरोना काल में लिया था।
नीता अंबानी, जो अगस्त 2023 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में काम कर रही थीं, उन्होंने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दौरान सिटिंग फीस के तौर में 2 लाख रुपये और कमीशन के रूप में 97 लाख रुपये कमाए थे। 2024 तक नीता अंबानी की कुल संपत्ति कथित तौर पर लगभग 2,340 से 2,510 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
ईशा अंबानी, रिलायंस रिटेल की देखरेख करती हैं। वह हुरुन रिच की लिस्ट में 31वें स्थान पर रहीं और उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 800 करोड़ रुपये है।
आकाश अंबानी कंपनी के टेलीकॉम वेंचर 'रिलायंस जियो' को मैनेज करते हैं। हुरुन रिच की लिस्ट में आकाश 32वें स्थान पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 3,300 करोड़ रुपये बताई गई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी को हर साल 4.2 करोड़ रुपये बतौर सैलरी मिलती है। अन्य रिपोर्ट के अनुसार, 2024 तक अनंत अंबानी की कुल संपत्ति लगभग 40 बिलियन डॉलर (लगभग 3,35,770 करोड़ रुपये) होने का अनुमान है।