अक्षय कुमार 'स्त्री 2' की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोगों को 'स्त्री 2' में अक्षय कुमार का कैमियो बहुत पसंद आया है। ऐसे में हमने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की एक लिस्ट तैयार की है। ये हैं अक्षय की अपकमिंग छह फिल्में।
'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग खत्म हो गई है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अरशद वारसी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला हैं।
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 5' अगले साल 6 जून के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अक्षय के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, अनिल कपूर और नाना पाटेकर भी नजर आने वाले हैं.। इसके अलावा चंकी पांडे का भी किरदार इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
'स्काई फोर्स' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी डायरेक्ट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है। पहले ये फिल्म 2 अक्टूबर के दिन रिलीज होने वाली थी। वहीं अब ये जनवरी 2025 में रिलीज होगी। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर फिल्म के पोस्टपोन होने की घोषणा नहीं हुई है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा निमरत कौर, सारा अली खान और वीर पहरिया हैं।
अक्षय कुमार की 'शंकरा' वकील और राजनेता चेत्तूर शंकरन नायर की बायोपिक है। यह फिल्म 'द केस दैट शुक द एम्पायर' नाम की बुक पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन नजर आएंगे। अभी तक फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है।
डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' में अक्षय कुमार कैमियो करते नजर आएंगे। यूं तो ये मूवी इस साल 15 अगस्त के दिन रिलीज की जानी थी, लेकिन 'पुष्पा 2' की वजह से इसे दिवाली तक पोस्टपोन कर दिया था और फिर बाद में 'पुष्पा 2' भी पोस्टपोन हो गई।
'वेलकम टू जंगल' एक कॉमेडी फिल्म है। ये 'वेलकम' फ्रेंचाइजी की इस तीसरी किस्त है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, रवीना टंडन समेत कई सारे कलाकार है। बता दें, ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 20 दिसंबर 2024 को सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देगी।