Hindi News फोटो क्रिकेटWC 2019, 2nd Semifinal: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज महामुकाबला

WC 2019, 2nd Semifinal: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज महामुकाबला

WC 2019, 2nd Semifinal: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज महामुकाबला

Vikas
WC 2019, 2nd Semifinal: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज महामुकाबला1/10

world cup 2019 2nd semifinal between australia and england

मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की टीम आज यहां एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी विश्व कप-2019 के दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी। (Photo-AFP)

WC 2019, 2nd Semifinal: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज महामुकाबला2/10

world cup 2019 2nd semifinal between australia and england

ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ष 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 के फाइनल में पहुंच चुकी है, जिसमें से वह 1975 और 1996 में ही उपविजेता रही है। बाकी हर बार उसने खिताब पर कब्जा जमाया है। (Photo-Reuters)

WC 2019, 2nd Semifinal: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज महामुकाबला3/10

world cup 2019 2nd semifinal between australia and england

दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम इससे पहले 1979, 1987 और 1992 में फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन तीनों बार उसे उप विजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा। (Photo-AFP)

संबंधित फोटो गैलरी

WC 2019, 2nd Semifinal: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज महामुकाबला4/10

world cup 2019 2nd semifinal between australia and england

ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी विश्व कप के इस संस्करण के ग्रुप चरण में 9 मैचों में 7 जीत और 2 हार के साथ 14 अंक लेकर दूसरे नंबर पर रही थी। वहीं, इंग्लैंड की टीम 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही थी। (Photo-Reuters)

WC 2019, 2nd Semifinal: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज महामुकाबला5/10

world cup 2019 2nd semifinal between australia and england

मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी, जबकि इंग्लैंड ने भारत और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। (Photo-Reuters)

WC 2019, 2nd Semifinal: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज महामुकाबला6/10

world cup 2019 2nd semifinal between australia and england

ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के हाथों अपना अंतिम लीग मैच 10 रनों से हार गई थी, अन्यथा वह शीर्ष स्थान के साथ लीग चरण का समापन करती। (Photo-Reuters)

WC 2019, 2nd Semifinal: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज महामुकाबला7/10

world cup 2019 2nd semifinal between australia and england

विश्व कप शुरू होने से पहले यह कहा जा रहा था कि मेजबान इंग्लैंड और भारत इस खिताब के दावेदार हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपने लिए संभावनाएं जगा दी हैं। इंग्लैंड को लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 64 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। (Photo-Reuters)

WC 2019, 2nd Semifinal: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज महामुकाबला8/10

world cup 2019 2nd semifinal between australia and england

इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को दोनों बार हार रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली है। पहली हार उसे भारत के खिलाफ और दूसरी हार दक्षिण अफ्रीका से मिली। ऐसे में टीम चाहेगी कि वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करे। (Photo-Reuters)

WC 2019, 2nd Semifinal: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज महामुकाबला9/10

world cup 2019 2nd semifinal between australia and england

ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर अपने ओपनर डेविड वार्नर से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो टूर्नामेंट के 9 मैचों में अब तक 638 रन बना चुके हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम को मिशेल स्टार्क से काफी उम्मीदें होगी, जो अब तक इस विश्व कप में 26 विकेट चटका चुके हैं। (Photo-Reuters)

WC 2019, 2nd Semifinal: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज महामुकाबला10/10

world cup 2019 2nd semifinal between australia and england

दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम अपने अनुभवी बल्लेबाज जो रूट और जॉनी बेयरस्टो से काफी उम्मीदें लगाए होगी जो अब तक क्रमश: 500 और 462 रन जड़ चुके हैं। गेंदबाजी में जोफरा आर्चर अब तक 17 विकेट झटक चुके हैं जबकि मार्क वुड के खाते में 16 विकेट हैं। (Photo-AFP)

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

5

ENGvPAK: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 126-5

10

बेहद खूबसूरत हैं युजवेंद्र चहल की होने वाली दुल्हन धनश्री वर्मा- PICS

7

ENGvPAK 1st Test: बाबर आजम का अर्थशतक, पाकिस्तान का स्कोर 139/2

5

ENGvsWI: वेस्टइंडीज को 269 रनों से रौंद इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

8

ENGvsWI: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रन से हराया

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

WC 2019, 2nd Semifinal: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज महामुकाबला

अगली गैलरीज