Hindi News फोटो क्रिकेटINDvSA: कोहली की विराट पारी से भारत की आसान जीत

INDvSA: कोहली की विराट पारी से भारत की आसान जीत

विराट पारी से भारत की आसान जीत

Vikas
INDvSA: कोहली की विराट पारी से भारत की आसान जीत1/10

Virat Kohli 33rd century gives India six-wicket win over South Africa

कलाई के स्पिनरों की जादूगरी के बीच फाफ डुप्लेसिस की लाजवाब पारी आखिर में विराट कोहली के दिलकश शतक के आगे फीकी पड़ गई, जिसके दम पर भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका पर 27 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की।

INDvSA: कोहली की विराट पारी से भारत की आसान जीत2/10

Virat Kohli 33rd century gives India six-wicket win over South Africa

कुलदीप यादव (34 रन देकर 3) और युजवेंद्र चहल (45 रन देकर 2) ने मिलकर 20 ओवरों में 79 रन देकर 5 विकेट लिए, लेकिन डुप्लेसिस ने इन दोनों का डटकर सामना करके 112 गेंदों पर 120 रन की कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 11 चौके तथा 2 छक्के लगाये तथा निचले क्रम में क्रिस मौरिस (37) के साथ छठे विकेट के लिये 74 और एडेन फेलुकवायो (नाबाद 27) के साथ सातवें विकेट के लिये 56 रन की 2 उपयोगी साझेदारियां की, जिससे दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट पर 269 रन बनाने में सफल रहा।

INDvSA: कोहली की विराट पारी से भारत की आसान जीत3/10

Virat Kohli 33rd century gives India six-wicket win over South Africa

लक्ष्य का पीछा करने में माहिर कोहली ने फिर से रंग जमाया और 119 गेंदों पर 112 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी। कोहली ने अंजिक्य रहाणे (86 गेंदों पर 79) के साथ तीसरे विकेट के लिये 189 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने 45.3 ओवर में 4 विकेट पर 270 रन बनाकर 6 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।

संबंधित फोटो गैलरी

INDvSA: कोहली की विराट पारी से भारत की आसान जीत4/10

Virat Kohli 33rd century gives India six-wicket win over South Africa

कोहली ने वनडे में अपना 33वां शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए, जबकि रहाणे की पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।

INDvSA: कोहली की विराट पारी से भारत की आसान जीत5/10

Virat Kohli 33rd century gives India six-wicket win over South Africa

रोहित शर्मा (20) ने अच्छी शुरूआत करने के बाद मोर्ने मोर्कल की गेंद हवा में लहराकर अपना विकेट इनाम में दिया। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर अब तक 8 पारियों में 13.25 की औसत से केवल 106 रन बनाये हैं।

INDvSA: कोहली की विराट पारी से भारत की आसान जीत6/10

Virat Kohli 33rd century gives India six-wicket win over South Africa

कोहली का डुप्लेसिस ने शुरू में ही मुश्किल कैच छोड़ा, लेकिन भारतीय कप्तान ने शिखर धवन (35) को तब रन आउट करवाया जब बायें हाथ का यह बल्लेबाज अपने पूरे शबाब में बल्लेबाजी कर रहा था। कोहली ने अपनी जिम्मेदारी हालांकि अच्छी तरह से निभायी। उन्होंने 19वें ओवर में क्रिस मौरिस पर 2 चौके लगाकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

INDvSA: कोहली की विराट पारी से भारत की आसान जीत7/10

Virat Kohli 33rd century gives India six-wicket win over South Africa

रहाणे ने शुरू में संभलकर बल्लेबाजी की, जबकि कोहली ने बारिश की संभावना को देखकर डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार बेहतर रन गति बनाये रखी। रहाणे ने आखिर में हाथ खोले। इमरान ताहिर पर मिडविकेट पर लगाया गया उनका छक्का जबर्दस्त था, जिससे तीसरे विकेट की साझेदारी 100 रन के पार पहुंची।

INDvSA: कोहली की विराट पारी से भारत की आसान जीत8/10

Virat Kohli 33rd century gives India six-wicket win over South Africa

रहाणे ने मोर्कल की गेंद को हुक से 4 रन के लिये भेजकर वनडे में 24वां और लगातार पांचवां अर्धशतक पूरा किया। वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और कोहली के बाद चौथे भारतीय हैं, जिन्होंने वनडे में लगातार 5 मैचों में अर्धशतक लगाये। दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय 1 विकेट पर 83 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था, लेकिन चहल और कुलदीप की जादूगरी के सामने जल्द ही उसका शीर्ष और मध्यक्रम लड़खड़ा गया और 12 ओवर के अंदर 4 विकेट गंवाने से स्कोर 5 विकेट पर 134 रन हो गया।

INDvSA: कोहली की विराट पारी से भारत की आसान जीत9/10

Virat Kohli 33rd century gives India six-wicket win over South Africa

भारत के दोनों मुख्य स्पिनरों ने बीच के ओवरों में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी। इस बीच 15वें से 32 ओवर के बीच 18 ओवरों में केवल 63 रन बने, 4 विकेट निकले और केवल 2 बार गेंद ने सीमा रेखा के दर्शन किये। ये दोनों चौके भी कामचलाऊ स्पिनर केदार जाधव पर लगे।

INDvSA: कोहली की विराट पारी से भारत की आसान जीत10/10

Virat Kohli 33rd century gives India six-wicket win over South Africa

भारत को शुरूआती सफलता जसप्रीत बुमराह (56 रन देकर 1) ने हाशिम अमला (16) को पगबाधा आउट करके दिलायी, लेकिन इसके बाद चहल और कुलदीप ही छाये रहे। केवल डुप्लेसिस ही उन्हें संभलकर खेल पाये। चहल ने क्विटंन डिकॉक (34) को पगबाधा आउट करके डुप्लेसिस के साथ उनकी 53 रन की साझेदारी तोड़ी। इसके बाद उन्होंने शुरू से जूझ रहे एडेन मार्कराम (9) को मिडविकेट पर कैच कराया।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

5

ENGvPAK: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 126-5

10

बेहद खूबसूरत हैं युजवेंद्र चहल की होने वाली दुल्हन धनश्री वर्मा- PICS

7

ENGvPAK 1st Test: बाबर आजम का अर्थशतक, पाकिस्तान का स्कोर 139/2

5

ENGvsWI: वेस्टइंडीज को 269 रनों से रौंद इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

8

ENGvsWI: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रन से हराया

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

INDvSA: कोहली की विराट पारी से भारत की आसान जीत

अगली गैलरीज