Hindi News फोटो क्रिकेटसेंचुरियन टेस्ट: फिर नहीं चले भारतीय बल्लेबाज, मैच और सीरीज गंवाई

सेंचुरियन टेस्ट: फिर नहीं चले भारतीय बल्लेबाज, मैच और सीरीज गंवाई

सेंचुरियन टेस्ट भी हारी भारतीय टीम, सीरीज भी गंवाई

Vikas
सेंचुरियन टेस्ट: फिर नहीं चले भारतीय बल्लेबाज, मैच और सीरीज गंवाई1/8

South Africa thrash India by 135 runs in Centurion to claim an unassailable 2-0 lead

जबरदस्त लय और ऊंचे मनोबल के साथ दक्षिण अफ्रीका पहुंची कप्तान विराट कोहली की नंबर वन भारतीय टीम अफ्रीका की जमीन पर 25 सालों बाद भी अपवाद साबित नहीं हो सकी और बुधवार को करो या मरो के दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 135 रनों से पराजित होने के साथ सीरीज़ भी गंवा बैठी।

सेंचुरियन टेस्ट: फिर नहीं चले भारतीय बल्लेबाज, मैच और सीरीज गंवाई2/8

South Africa thrash India by 135 runs in Centurion to claim an unassailable 2-0 lead

भारतीय टीम केपटाउन में पहला मैच हारकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 0-1 से पिछड़ चुकी थी, लेकिन रेामांच और आक्रामकता से भरे दूसरे टेस्ट में टीम 287 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर घूमती गेंदों के सामने पूरी टीम 50.2 ओवरों में 151 रन पर ढेर हो गयी। इसी के साथ मेजबान टीम ने 2-0 से सीरीज़ में अपराजेय बढ़त कायम कर ली है।

सेंचुरियन टेस्ट: फिर नहीं चले भारतीय बल्लेबाज, मैच और सीरीज गंवाई3/8

South Africa thrash India by 135 runs in Centurion to claim an unassailable 2-0 lead

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिये मध्यक्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा 47 रन की पारी खेलकर सबसे सफल रहे जबकि पहली पारी में 153 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेलने वाले विराट दूसरी पारी में 5 रन पर आउट हुये। लुंगी एनगिदी ने जसप्रीत बुमराह को वेनोर्न फिलेंडर के हाथों कैच कराकर भारत का आखिरी विकेट निकाला। वह दूसरी पारी में 39 रन पर सर्वाधिक 6 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

संबंधित फोटो गैलरी

सेंचुरियन टेस्ट: फिर नहीं चले भारतीय बल्लेबाज, मैच और सीरीज गंवाई4/8

South Africa thrash India by 135 runs in Centurion to claim an unassailable 2-0 lead

घरेलू मैदान पर लगातार 9 सीरीज़ जीतने के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने वाली टीम इंडिया से दक्षिण अफ्रीका में लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज़ जीतने के साथ इतिहास रचने की उम्मीद थी, जहां उसने 25 सालों से कोई टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है। लेकिन युवा और जबरदस्त खिलाड़ियों से भरी टीम अपने घरेलू मैदान की फॉर्म को विदेशी जमीन पर दोहरा नहीं पायी।

सेंचुरियन टेस्ट: फिर नहीं चले भारतीय बल्लेबाज, मैच और सीरीज गंवाई5/8

South Africa thrash India by 135 runs in Centurion to claim an unassailable 2-0 lead

भारत ने मैच के चौथे दिन ही 35 रन पर अपने 3 अहम विकेट गंवा दिये थे और तभी उसकी स्थिति नियंत्रण से बाहर लग रही थी। सुबह उसने अपनी पारी को जब आगे बढ़ाया तो कल के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 11 रन और पार्थिव पटेल 5 रन बनाकर क्रीज़ पर थे। लेकिन दोनों बल्लेबाज बड़ी साझेदारी तक नहीं पहुंच सके और केवल 23 रन ही जोड़ पाये थे कि पुजारा रनआउट हो गये।

सेंचुरियन टेस्ट: फिर नहीं चले भारतीय बल्लेबाज, मैच और सीरीज गंवाई6/8

South Africa thrash India by 135 runs in Centurion to claim an unassailable 2-0 lead

पुजारा को एनगिदी ने गेंद डाली जिसे एबी डीविलियर्स ने विकेट के पीछे खड़े क्विंटन डी कॉक ने हाथों में जल्दी से पकड़कर स्टम्प को उड़ा दिया और मैच में दूसरी बार एनगिदी की बदौलत पुजारा रनआउट हो गये। उन्होंने 47 गेंदों की पारी में 2 चौके लगाकर 19 रन बनाये और दिन के पहले बल्लेबाज के रूप में आउट हुये।

सेंचुरियन टेस्ट: फिर नहीं चले भारतीय बल्लेबाज, मैच और सीरीज गंवाई7/8

South Africa thrash India by 135 runs in Centurion to claim an unassailable 2-0 lead

दूसरे छोर पर खड़े पार्थिव पटेल ने 49 गेंदों में 2 चौके लगाकर 19 रन बनाये ओर उन्हें कैगिसो रबादा ने मोर्ने मोर्कल के हाथों कैच कराकर 65 रन पर भारत के 5 विकेट उखाड़ दिये। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम के बल्लेबाज देर तक खड़े रहने का जज्बा नहीं दिखा सके और उसने अपने 7 विकेट 102 रन जोड़कर गंवाये।

सेंचुरियन टेस्ट: फिर नहीं चले भारतीय बल्लेबाज, मैच और सीरीज गंवाई8/8

South Africa thrash India by 135 runs in Centurion to claim an unassailable 2-0 lead

भारतीय टीम केपटाउन में पहला मैच हारकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 0-1 से पिछड़ चुकी थी, लेकिन रेामांच और आक्रामकता से भरे दूसरे टेस्ट में टीम 287 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर घूमती गेंदों के सामने पूरी टीम 50.2 ओवरों में 151 रन पर ढेर हो गयी। इसी के साथ मेजबान टीम ने 2-0 से सीरीज़ में अपराजेय बढ़त कायम कर ली है।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

5

ENGvPAK: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 126-5

10

बेहद खूबसूरत हैं युजवेंद्र चहल की होने वाली दुल्हन धनश्री वर्मा- PICS

7

ENGvPAK 1st Test: बाबर आजम का अर्थशतक, पाकिस्तान का स्कोर 139/2

5

ENGvsWI: वेस्टइंडीज को 269 रनों से रौंद इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

8

ENGvsWI: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रन से हराया

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

सेंचुरियन टेस्ट: फिर नहीं चले भारतीय बल्लेबाज, मैच और सीरीज गंवाई

अगली गैलरीज