Hindi News फोटो क्रिकेटIPL: वॉटसन का शतक, चेन्नई तीसरी बार बना चैंपियन

IPL: वॉटसन का शतक, चेन्नई तीसरी बार बना चैंपियन

वॉटसन का शतक चेन्नई तीसरी बार बना चैंपियन

Vikas
IPL: वॉटसन का शतक, चेन्नई तीसरी बार बना चैंपियन1/10

Shane Watson slams 117 CSK trounce SRH to clinch third IPL title

सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 6 विकेट पर 178 रन बनाये। उसकी तरफ से कप्तान केन विलिमयसन ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाये जबकि यूसुफ पठान ने 25 गेंदों पर 45 रन की नाबाद पारी खेली। शिख्रर धवन ने 25 गेंदों पर 26, शाकिब उल हसन ने 15 गेंदों पर 23 रन और कार्लोस ब्रेथवेट ने 11 गेंदों पर 21 रन का योगदान दिया।

IPL: वॉटसन का शतक, चेन्नई तीसरी बार बना चैंपियन2/10

Shane Watson slams 117 CSK trounce SRH to clinch third IPL title

यह तीसरा अवसर है जबकि चेन्नई ने आईपीएल खिताब जीता है। इससे पहले उसने 2010 और 2011 में चैंपियनशिप जीती थी लेकिन 2012, 2013 और 2015 में उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। प्रतिबंध लगने के कारण उसकी टीम पिछले 2 सत्र में नहीं खेली थी। सनराइजर्स की टीम दूसरी बार फाइनल खेल रही थी। वह 2016 में चैंपियन बनी थी।

IPL: वॉटसन का शतक, चेन्नई तीसरी बार बना चैंपियन3/10

Shane Watson slams 117 CSK trounce SRH to clinch third IPL title

सनराइजर्स और चेन्नई दोनों की शुरुआत धीमी रही। अगर चेन्नई के गेंदबाजों ने पहले 4 ओवर में 17 देकर 1 विकेट लिया तो हैदराबाद ने पहले 5 ओवर में केवल 20 रन दिये और पिछले मैच के नायक फाफ डुप्लेसिस (10) को पवेलियन भेजा।

संबंधित फोटो गैलरी

IPL: वॉटसन का शतक, चेन्नई तीसरी बार बना चैंपियन4/10

Shane Watson slams 117 CSK trounce SRH to clinch third IPL title

भुवनेश्वर कुमार का पहला ओवर मेडन था। उनके दूसरे ओवर में 5 रन बने लेकिन तब आवेरथ्रो से गेंद सीमा रेखा पार चली गयी थी। वॉटसन ने चौथे ओवर में 11वीं गेंद का सामना करके चौका लगाकर अपना खाता खोला। संदीप शर्मा ने इस ओवर में डुप्लेसिस को अपनी गेंद पर कैच कर दिया जो लाफ्टेड ड्राइव करना चाहते थे।

IPL: वॉटसन का शतक, चेन्नई तीसरी बार बना चैंपियन5/10

Shane Watson slams 117 CSK trounce SRH to clinch third IPL title

वॉटसन हालांकि इसके बाद अपने असली रंग में दिखे। उन्होंने संदीप के अगले ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाया जिससे चेन्नई पावरप्ले के बाद 35 रन तक पहुंच पाया। उन्होंने सिद्धार्थ कौल का स्वागत छक्के से किया और फिर इस गेंदबाज अगले ओवर में भी निशाने पर रखा जिससे चेन्नई खराब शुरुआत से उबरने में सफल रहा। कौल ने अपने पहले 2 ओवर में 32 रन दिये।

IPL: वॉटसन का शतक, चेन्नई तीसरी बार बना चैंपियन6/10

Shane Watson slams 117 CSK trounce SRH to clinch third IPL title

इससे पहले दीपक चाहर (4 ओवर में 25 रन) और लुंगी एनगिडी (4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट) ने शुरू में सनराइजर्स के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया जिससे पहले 4 ओवर में केवल 17 रन बने, एक बार गेंद सीमा रेखा के बाहर गयी और श्रीवत्स गोस्वामी (5) रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

IPL: वॉटसन का शतक, चेन्नई तीसरी बार बना चैंपियन7/10

Shane Watson slams 117 CSK trounce SRH to clinch third IPL title

वॉटसन ने 11वीं गेंद पर खाता खोला लेकिन इसके बाद उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी का जबर्दस्त नमूना पेश करके 57 गेंदों पर 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन बनाये, जिससे चेन्नई ने धीमी शुरुआत से उबरकर केवल 18.3 ओवर में 2 विकेट पर 181 रन बनाकर 2011 के बाद पहली बार खिताब जीता। वॉटसन के अलावा सुरेश रैना ने 25 गेंदों पर 32 रन और अंबाती रायुडु ने 19 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाये।

IPL: वॉटसन का शतक, चेन्नई तीसरी बार बना चैंपियन8/10

Shane Watson slams 117 CSK trounce SRH to clinch third IPL title

राशिद खान (4 ओवर में 25 रन) ने प्रभाव छोड़ा लेकिन दूसरे छोर से कोई गेंदबाज नहीं चल रहा था। शाकिब भी अपने पहले ओवर में 15 रन लुटा गये। संदीप शर्मा जब दूसरा स्पैल करने के लिये आये तो वॉटसन ने उनके एक ओवर में लगातार 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 27 रन बटोरे। पहले 2 ओवरों में 10 रन देने वाले संदीप ने 4 आवेर में 52 रन लुटाये।

IPL: वॉटसन का शतक, चेन्नई तीसरी बार बना चैंपियन9/10

Shane Watson slams 117 CSK trounce SRH to clinch third IPL title

वॉटसन हालांकि इसके बाद अपने असली रंग में दिखे। उन्होंने संदीप के अगले ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाया जिससे चेन्नई पावरप्ले के बाद 35 रन तक पहुंच पाया। उन्होंने सिद्धार्थ कौल का स्वागत छक्के से किया और फिर इस गेंदबाज अगले ओवर में भी निशाने पर रखा जिससे चेन्नई खराब शुरुआत से उबरने में सफल रहा। कौल ने अपने पहले 2 ओवर में 32 रन दिये।

IPL: वॉटसन का शतक, चेन्नई तीसरी बार बना चैंपियन10/10

Shane Watson slams 117 CSK trounce SRH to clinch third IPL title

सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन की धुआंधार शतकीय पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

5

ENGvPAK: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 126-5

10

बेहद खूबसूरत हैं युजवेंद्र चहल की होने वाली दुल्हन धनश्री वर्मा- PICS

7

ENGvPAK 1st Test: बाबर आजम का अर्थशतक, पाकिस्तान का स्कोर 139/2

5

ENGvsWI: वेस्टइंडीज को 269 रनों से रौंद इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

8

ENGvsWI: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रन से हराया

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

IPL: वॉटसन का शतक, चेन्नई तीसरी बार बना चैंपियन

अगली गैलरीज