Hindi News फोटो क्रिकेटराजस्थान रॉयल्स की मुंबई पर रॉयल जीत

राजस्थान रॉयल्स की मुंबई पर रॉयल जीत

राजस्थान रॉयल्स की मुंबई इंडियंस पर रॉयल जीत

Vikas
राजस्थान रॉयल्स की मुंबई पर रॉयल जीत1/8

Rajasthan Royals beat Mumbai Indians in IPL 2018 thriller

कृष्णा गौतम ने अपने जीवन की सबसे यादगार पारी खेलते हुए मात्र 11 गेंदों पर नाबाद 33 रन ठोककर राजस्थान रॉयल्स को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में 2 गेंद शेष रहते 3 विकेट से अविश्वसनीय जीत दिला दी।

राजस्थान रॉयल्स की मुंबई पर रॉयल जीत2/8

Rajasthan Royals beat Mumbai Indians in IPL 2018 thriller

मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने अपने 6 विकेट 18 वें ओवर की पहली गेंद तक 125 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद गौतम ने ऐसी जबरदस्त पारी खेली जिससे वह रातों रात भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिलो दिमाग पर छा गए।

राजस्थान रॉयल्स की मुंबई पर रॉयल जीत3/8

Rajasthan Royals beat Mumbai Indians in IPL 2018 thriller

राजस्थान ने 19.4 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाये और 6 मैचों में तीसरी जीत हासिल कर ली, जबकि मुंबई को 5 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा।

संबंधित फोटो गैलरी

राजस्थान रॉयल्स की मुंबई पर रॉयल जीत4/8

Rajasthan Royals beat Mumbai Indians in IPL 2018 thriller

गौतम ने बेशकीमती पारी खेलते हुए 11 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन की मैच विजयी पारी खेली और टीम के लिए विजयी छक्का मारा। राजस्थान को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 28 रन चाहिए थे। गौतम ने 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर 18 रन ठोक डाले। अब आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे।

राजस्थान रॉयल्स की मुंबई पर रॉयल जीत5/8

Rajasthan Royals beat Mumbai Indians in IPL 2018 thriller

हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर आउट हो गए, लेकिन अगली गेंद पर गौतम ने चौका मारा और तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं लिया। उन्होंने चौथी गेंद पर छक्का मारकर जीत राजस्थान की झोली में डाल दी। राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 52 और बेन स्टोक्स ने 40 रन बनाये। जोफ्रा आर्चर अपने 22 रन पर 3 विकेट और 8 रन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' बने।

राजस्थान रॉयल्स की मुंबई पर रॉयल जीत6/8

Rajasthan Royals beat Mumbai Indians in IPL 2018 thriller

इससे पहले ओपनिंग में उतरे सूर्यकुमार यादव के 47 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से बने 72 और विकेटकीपर ईशान किशन के 42 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों के सहारे बने 58 रन की बदौलत मुंबई ने 7 विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

राजस्थान रॉयल्स की मुंबई पर रॉयल जीत7/8

Rajasthan Royals beat Mumbai Indians in IPL 2018 thriller

एविन लुइस के पहले ही ओवर में टीम के 1 के स्कोर पर आउट होने के बाद सूर्यकुमार और किशन ने दूसरे विकेट के लिए 129 रन जोड़े लेकिन बाकी बल्लेबाज इस साझेदारी को परवान नहीं चढ़ा पाए।

राजस्थान रॉयल्स की मुंबई पर रॉयल जीत8/8

Rajasthan Royals beat Mumbai Indians in IPL 2018 thriller

कीरोन पोलार्ड ने 20 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के सहारे 21 रन बनाये। कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना रन आउट हुए जबकि क्रुणाल पांड्या 7 और हार्दिक पांड्या 4 रन ही बना सके। मुंबई ने 2 विकेट पर 135 रन के स्कोर से 23 रन जोड़कर 5 विकेट गंवाए। जोफ्रा आर्चर 22 रन पर 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। धवल कुलकर्णी ने 32 रन पर 2 विकेट और जयदेव उनादकट ने 31 रन पर 1 विकेट लिया।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

5

ENGvPAK: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 126-5

10

बेहद खूबसूरत हैं युजवेंद्र चहल की होने वाली दुल्हन धनश्री वर्मा- PICS

7

ENGvPAK 1st Test: बाबर आजम का अर्थशतक, पाकिस्तान का स्कोर 139/2

5

ENGvsWI: वेस्टइंडीज को 269 रनों से रौंद इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

8

ENGvsWI: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रन से हराया

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

राजस्थान रॉयल्स की मुंबई पर रॉयल जीत

अगली गैलरीज