
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के तकनीकी स्टार्ट-अप स्पेक्टाकोम तकनीक ने गुरुवार को एक 'पावर बैट' लॉन्च किया। इस बल्ले को माइक्रोसॉफ्ट अजुर क्लाउड प्लेटफॉर्म और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) तथा इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सर्विस से युक्त बनाया गया है।