Hindi News फोटो क्रिकेटIPL: मुंबई ने पंजाब पर शानदार जीत से कायम रखी उम्मीदें

IPL: मुंबई ने पंजाब पर शानदार जीत से कायम रखी उम्मीदें

मुंबई ने पंजाब पर शानदार जीत से कायम रखी उम्मीदें

Vikas
IPL: मुंबई ने पंजाब पर शानदार जीत से कायम रखी उम्मीदें1/8

Mumbai Indians keep play-off hopes alive with win over Kings XI Punjab

ओपनर सूर्यकुमार यादव (57) के शानदार अर्धशतक और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 24) तथा क्रुणाल पांडया (नाबाद 31) के अंतिम ओवरों में आतिशी प्रहारों की मदद से गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 11 के प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखा।

IPL: मुंबई ने पंजाब पर शानदार जीत से कायम रखी उम्मीदें2/8

Mumbai Indians keep play-off hopes alive with win over Kings XI Punjab

पंजाब ने 6 विकेट पर 174 रन बनाये जबकि मुंबई ने निराशाजनक स्थिति से गजब की वापसी करते हुए 19 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनकर जीत अपने नाम कर ली।

IPL: मुंबई ने पंजाब पर शानदार जीत से कायम रखी उम्मीदें3/8

Mumbai Indians keep play-off hopes alive with win over Kings XI Punjab

मुंबई की 9 मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि पंजाब की 8 मैचों में यह तीसरी हार है। मुंबई ने यह मैच जीत तो लिया लेकिन अब भी उसे अपने शेष 5 मैच जीतने होंगे तभी वह प्लेऑफ में पहुंच पायेगा।

संबंधित फोटो गैलरी

IPL: मुंबई ने पंजाब पर शानदार जीत से कायम रखी उम्मीदें4/8

Mumbai Indians keep play-off hopes alive with win over Kings XI Punjab

सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक तथा आलराउंडर कृणाल पंड्या की डेथ ओवरों की धुआंधार बल्लेबाजी से मुंबई इंडियन्स ने अधिकतर समय बैकफुट पर रहने के बावजूद 3 ओवरों में मैच का पासा पलटकर किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से शिकस्त दी और आईपीएल-11 में अपनी उम्मीदें भी बरकरार रखी।

IPL: मुंबई ने पंजाब पर शानदार जीत से कायम रखी उम्मीदें5/8

Mumbai Indians keep play-off hopes alive with win over Kings XI Punjab

सूर्यकुमार (42 गेंदों पर 57 रन) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद मुंबई को आखिरी 4 ओवर में 50 रन की दरकार थी। कप्तान रोहित शर्मा (15 गेंदों पर नाबाद 24, 1 चौका, 2 छक्के) और कृणाल (12 गेंदों पर नाबाद 31, 4 चौके, 2 छक्के) ने अगले 3 ओवरों में आवश्यक रन बनाकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलायी। मुंबई ने 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाये।

IPL: मुंबई ने पंजाब पर शानदार जीत से कायम रखी उम्मीदें6/8

Mumbai Indians keep play-off hopes alive with win over Kings XI Punjab

मुंबई की यह 9 मैचों में तीसरी जीत है, जिससे उसने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जीवंत रखी। इससे वह अंकतालिका में आठवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गया। किंग्स इलेवन की यह 8 मैचों में यह तीसरी हार है और वह 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है।

IPL: मुंबई ने पंजाब पर शानदार जीत से कायम रखी उम्मीदें7/8

Mumbai Indians keep play-off hopes alive with win over Kings XI Punjab

इससे पहले क्रिस गेल ने बल्लेबाजी के लिये अनुकूल परिस्थितियों में 40 गेदों पर 50 रन बनाये, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने उसके बाकी बल्लेबाजों पर लगाम कसे रखी। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे मार्कस स्टोइनिस ने आखिर में 15 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाये जिससे किंग्स इलेवन 6 विकेट पर 174 रन तक पहुंचने में सफल रहा। पंजाब ने जसप्रीत बुमराह के 2 कसे हुए ओवरों के बावजूद आखिरी 7 ओवरों में 75 रन जोड़े।

IPL: मुंबई ने पंजाब पर शानदार जीत से कायम रखी उम्मीदें8/8

Mumbai Indians keep play-off hopes alive with win over Kings XI Punjab

पंजाब के गेंदबाजों ने इसके बाद 16वें ओवर तक अपना पलड़ा भारी रखा। ऐसे में रोहित ने मुजीब-उर-रहमान (37 रन देकर 2 विकेट) पर 2 छक्के जड़कर रन और गेंदों के बीच का अंतर कम किया, जबकि कृणाल ने स्टोइनिस के अगले ओवर में 2 चौके और एक छक्का लगाये जिससे मुंबई को दो ओवर में 16 रन की जरूरत रह गयी। कृणाल के चौके और छक्के की मदद से मुंबई ने एंड्रयू टाई के पारी के 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर दिया।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

5

ENGvPAK: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 126-5

10

बेहद खूबसूरत हैं युजवेंद्र चहल की होने वाली दुल्हन धनश्री वर्मा- PICS

7

ENGvPAK 1st Test: बाबर आजम का अर्थशतक, पाकिस्तान का स्कोर 139/2

5

ENGvsWI: वेस्टइंडीज को 269 रनों से रौंद इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

8

ENGvsWI: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रन से हराया

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

IPL: मुंबई ने पंजाब पर शानदार जीत से कायम रखी उम्मीदें

अगली गैलरीज