Hindi News फोटो क्रिकेटइंग्लैड ने भारत को हराकर वनडे सीरीज जीती

इंग्लैड ने भारत को हराकर वनडे सीरीज जीती

इंग्लैड ने भारत को हराकर वनडे सीरीज जीती

Vikas
इंग्लैड ने भारत को हराकर वनडे सीरीज जीती1/10

Joe Root and Eoin Morgan guide England to ODI series win over India in Headingley

जो रूट की नाबाद शतकीय पारी और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 88) के साथ 186 रन की अटूट साझेदारी के बूते इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम वनडे में भारत को 8 विकेट से हराकर मैच और सीरीज (2-1) अपने नाम कर ली।

इंग्लैड ने भारत को हराकर वनडे सीरीज जीती2/10

Joe Root and Eoin Morgan guide England to ODI series win over India in Headingley

मैन ऑफ द मैच आदिल रशीद (49 रन देकर 3 विकेट) और डेविड विली (40 रन देकर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 44.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

इंग्लैड ने भारत को हराकर वनडे सीरीज जीती3/10

Joe Root and Eoin Morgan guide England to ODI series win over India in Headingley

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में भारत से मिली हार का बदला लिया। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2011 के बाद पहली बार सीमित ओवरों की सीरीज अपने नाम की है।

संबंधित फोटो गैलरी

इंग्लैड ने भारत को हराकर वनडे सीरीज जीती4/10

Joe Root and Eoin Morgan guide England to ODI series win over India in Headingley

भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 72 गेंद में 71 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाये। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 44 और महेन्द्र सिंह धोनी ने 42 रन का योगदान दिया। पिछले मैच में शतक लगाने वाले रूट एक बार फिर रंग में दिखे। उन्होंने 120 गेंद की पारी में 10 चौके की मदद से नाबाद 100 रन बनाये। यह उनका 13वां शतक है, जिससे वह वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये। उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक (12 शतक) को पीछे छोड़ दिया।

इंग्लैड ने भारत को हराकर वनडे सीरीज जीती5/10

Joe Root and Eoin Morgan guide England to ODI series win over India in Headingley

लगातार 2 शतक लगाने वाले रूट को 'मैन आफ द सीरीज' का खिताब मिला। उन्होंने मोर्गन के साथ तीसरे विकेट के लिए 186 रन की अटूट साझेदारी भी की। मोर्गन ने 108 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। जॉनी बेयरस्टॉ और जेम्स विंस ने इंग्लैंड को तेज शुरूआत दिलायी। खास कर बेयरस्टॉ काफी आक्रामक रहे जिन्होंने भुवनेश्वर कुमार के दूसरे ओवर (पारी के तीसरे) में 4 चौके जड़ने के बाद अगले ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद को 3 बार सीमा रेखा के पार भेजा।

इंग्लैड ने भारत को हराकर वनडे सीरीज जीती6/10

Joe Root and Eoin Morgan guide England to ODI series win over India in Headingley

कोहली ने पांचवें ओवर में शारदुल ठाकुर को गेंद थमायी जिन्होंने बेयरस्टॉ की पारी का अंत किया। बेयरस्टॉ ने 13 गेंद की पारी में 7 चौके की मदद से 30 रन बनाये। विंस दसवें ओवर की पहली गेंद पर धोनी की चपलता के कारण रन आउट हुए। पंड्या के थ्रो पर धोनी ने एक झटके में गिल्लियां बिखेर कर उनकी 27 रन की पारी का अंत किया।

इंग्लैड ने भारत को हराकर वनडे सीरीज जीती7/10

Joe Root and Eoin Morgan guide England to ODI series win over India in Headingley

इंग्लैंड ने 10 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिये। इसके बाद रूट और मोर्गन ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिये तरसा दिया। उनकी बल्लेबाजी के आगे भारतीय गेंदबाज असरहीन नजर आये। रूट ने 25 वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। मोर्गन ने 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 58 गेंद में अपना 38वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया।

इंग्लैड ने भारत को हराकर वनडे सीरीज जीती8/10

Joe Root and Eoin Morgan guide England to ODI series win over India in Headingley

मोर्गन ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। उन्होंने 38वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर इंग्लैंड की पारी का पहला छक्का लगाया। पारी के 43वें ओवर में पंड्या की गेंद पर भुवनेश्वर ने मोर्गन का आसान सा कैच टपका दिया।

इंग्लैड ने भारत को हराकर वनडे सीरीज जीती9/10

Joe Root and Eoin Morgan guide England to ODI series win over India in Headingley

रूट ने 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा करने के साथ टीम की जीत सुनिश्चित की। इससे पहले टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे। टीम की शुरूआत धीमी रही। मार्क वुड (30 रन देकर 1 विकेट) और विली की स्विंग होती गेदों ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन को परेशान किया।

इंग्लैड ने भारत को हराकर वनडे सीरीज जीती10/10

Joe Root and Eoin Morgan guide England to ODI series win over India in Headingley

रोहित खासकर ज्यादा असहज दिखे और मार्क वुड का पहला ओवर मेडन रहा। शिखर धवन ने हालांकि तीसरे ओवर में 2 चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर किये। छठे ओवर में डेविड विली की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित बाउंड्री पर वुड को कैच दे बैठे। उन्होंने 18 गेंद में 2 रन बनाये।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

5

ENGvPAK: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 126-5

10

बेहद खूबसूरत हैं युजवेंद्र चहल की होने वाली दुल्हन धनश्री वर्मा- PICS

7

ENGvPAK 1st Test: बाबर आजम का अर्थशतक, पाकिस्तान का स्कोर 139/2

5

ENGvsWI: वेस्टइंडीज को 269 रनों से रौंद इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

8

ENGvsWI: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रन से हराया

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

इंग्लैड ने भारत को हराकर वनडे सीरीज जीती

अगली गैलरीज