Hindi News फोटो क्रिकेट2ND ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

2ND ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

भुवनेश्वर कुमार की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और दिनेश कार्तिक के अर्धशतकों से भारत ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 1-1

Vikas
2ND ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया1/9

India vs New Zealand: Hosts win by 6 wickets, level series 1-1

भुवनेश्वर कुमार की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और दिनेश कार्तिक के अर्धशतकों से भारत ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।

2ND ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया2/9

India vs New Zealand: Hosts win by 6 wickets, level series 1-1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह 100वां वनडे मैच था, जिसमें मेजबान टीम ने जीत का अर्धशतक पूरा करते हुए 50वीं जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने 44 मैच जीते हैं।

2ND ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया3/9

India vs New Zealand: Hosts win by 6 wickets, level series 1-1

भारत ने 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए धवन (68) और कार्तिक (नाबाद 64) की पारियों की बदौलत 24 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 232 रन बनाकर जीत दर्ज की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। धवन ने इसके अलावा कप्तान विराट कोहली (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 जबकि कार्तिक ने हार्दिक पंडया (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन भी जोड़े।

संबंधित फोटो गैलरी

2ND ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया4/9

India vs New Zealand: Hosts win by 6 wickets, level series 1-1

इससे पहले स्विंग के बादशाह भुवनेश्वर (45 रन पर 3 विकेट), युजवेंद्र चहल (36 रन पर 2 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (38 रन पर 2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट पर 230 रन ही बना सकी। पंड्या (23 रन पर 1 विकेट) और अक्षर पटेल (54 रन पर 1 विकेट) ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

2ND ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया5/9

India vs New Zealand: Hosts win by 6 wickets, level series 1-1

न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकोल्स (42), कोलिन डि ग्रैंडहोम (41) और टॉम लैथम (38) अच्छी शुरआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। मिशेल सेंटनर (29) और टिम साउथी (नाबाद 25) ने अंत में नौवें विकेट के लिए 32 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। सीरीज का तीसरा और निणार्यक मैच 29 अक्टूबर को कानपुर में होगा।

2ND ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया6/9

India vs New Zealand: Hosts win by 6 wickets, level series 1-1

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पांचवें ओवर में ही रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने साउथी की गेंद पर कोलिन मुनरो को आसान कैच थमाया। धवन और कप्तान कोहली ने इसके बाद पारी को संवारा। धवन ने साउथी पर पारी का पहला छक्का जड़ा जबकि कोहली ने बोल्ट की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाकर आठवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।

2ND ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया7/9

India vs New Zealand: Hosts win by 6 wickets, level series 1-1

कोहली हालांकि ग्रैंडहोम की गेंद पर विकेटकीपर लैथम को कैच दे बैठे। उन्होंने 29 गेंद का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्का मारा। धवन और कार्तिक ने इसके बाद पारी को संभाला। कार्तिक ने अपनी पहली गेंद पर ग्रैंडहोम पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन इसके बाद भारत को अगली बाउंड्री के लिए 59 गेंद का इंतजार करना पड़ा।

2ND ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया8/9

India vs New Zealand: Hosts win by 6 wickets, level series 1-1

धवन और कार्तिक ने हालांकि इस दौरान रन गति कम नहीं होने दी। कार्तिक ने ग्रैंडहोम पर ही चौके के साथ बाउंड्री के सूखे को खत्म किया।

2ND ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया9/9

India vs New Zealand: Hosts win by 6 wickets, level series 1-1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह 100वां वनडे मैच था, जिसमें मेजबान टीम ने जीत का अर्धशतक पूरा करते हुए 50वीं जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने 44 मैच जीते हैं।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

5

ENGvPAK: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 126-5

10

बेहद खूबसूरत हैं युजवेंद्र चहल की होने वाली दुल्हन धनश्री वर्मा- PICS

7

ENGvPAK 1st Test: बाबर आजम का अर्थशतक, पाकिस्तान का स्कोर 139/2

5

ENGvsWI: वेस्टइंडीज को 269 रनों से रौंद इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

8

ENGvsWI: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रन से हराया

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

2ND ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

अगली गैलरीज