Hindi News फोटो क्रिकेट World Cup: टीम इंडिया ने इन अलग-अलग जर्सी में मचाई है धूम

World Cup: टीम इंडिया ने इन अलग-अलग जर्सी में मचाई है धूम

World Cup: टीम इंडिया ने इन अलग-अलग जर्सी में मचाई है धूम

Mridula
  World Cup: टीम इंडिया ने इन अलग-अलग जर्सी में मचाई है धूम1/9

virat kohli team india afp

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले गए 1992 वर्ल्ड कप से वनडे क्रिकेट की शक्ल बदल गई। इस विश्व कप में पहली बार सभी टीमें सफेद की जगह रंगीन कपड़े पहनकर मैदान पर उतरीं। यहां से भारतीय टीम के कपड़ों का रंग भी साल दर साल बदलता रहा और वह ‘मैन इन ब्लू’ के नाम से प्रसिद्ध हो गई। (Virat Kohli Team India (AFP)

  World Cup: टीम इंडिया ने इन अलग-अलग जर्सी में मचाई है धूम2/9

team india

1992 (नेवी ब्लू रंग)- भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में गहरे नीले रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी। इसमें आगे की ओर देश का जबकि पीठ पर खिलाड़ी का नाम लिखा हुआ था। कंधे पर तीन-चार रंग की लाइनें बनी हुई थी।

  World Cup: टीम इंडिया ने इन अलग-अलग जर्सी में मचाई है धूम3/9

team india

1996 (आसमानी रंग)- भारत टीम घर में खेले गए वर्ल्ड कप में आसमानी रंग की जर्सी पहनकर खेली। इसमें जर्सी का कॉलर और बाजू का रंग पीला था। आगे की ओर पीले रंग की पट्टी बनी हुई थी, जिसपर देश का नाम लिखा था। ऊपर बांए तरफ टूर्नामेंट के प्रायोजक का नाम था। पहली बार जर्सी पर प्रायोजक का नाम लिखा गया।

संबंधित फोटो गैलरी

  World Cup: टीम इंडिया ने इन अलग-अलग जर्सी में मचाई है धूम4/9

team india

1999 (हल्का नीला)- इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने हल्के नीले रंग की जर्सी पहनी। इसमें आगे की ओर पीले रंग की पंखनुमा पट्टी क्रास बनी हुई थी। कॉलर एकबार फिर पीले रंग का था। लेकिन इस बार आगे की ओर से देश का नाम गायब था।

  World Cup: टीम इंडिया ने इन अलग-अलग जर्सी में मचाई है धूम5/9

team india

2003 (नीली जर्सी के कंधे पर काली पट्टी) - दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने काफी स्टाइलिश जर्सी पहनी। नीले रंग की जर्सी में कंधे पर काले रंग की पट्टी बनी हुई थी। आगे की ओर तिरंगा बना हुआ था, जिसपर देश का नाम लिखा था।

  World Cup: टीम इंडिया ने इन अलग-अलग जर्सी में मचाई है धूम6/9

team india

2007 (हल्का नीला रंग)- भारतीय टीम ने विंडीज की सरजमीं पर हल्के नीले रंग की जर्सी पहनी। इसमें दाएं तरफ नारंगी रंग की पट्टी थी। सामने की ओर देश का नाम नए फॉन्ट में लिखा गया। एक बाजू पर काले रंग में प्रायोजक का नाम था।

  World Cup: टीम इंडिया ने इन अलग-अलग जर्सी में मचाई है धूम7/9

team india

2011 (गहरा नीला रंग)- भारत ने अपनी मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप में गहरे नीले रंग की जर्सी पहनी। इसमें दोनों तरफ बाजू से नीचे की ओर तिरंगे के रंग की पट्टी थी। कॉलर और गर्दन के पीछे की तरफ लाल रंग था। आगे नारंगी रंग में देश का नाम था। यह जर्सी लकी साबित हुई। भारत ने खिताब जीता।

  World Cup: टीम इंडिया ने इन अलग-अलग जर्सी में मचाई है धूम8/9

team india

2015 (नीला रंग)- भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में नीले रंग की जर्सी में उतरी जो रिसाइकल्ड प्लास्टिक की बोतलों से बनी थी। इस जर्सी में आगे की ओर प्रयोजक का नाम सफेद जबकि देश का नाम नारंगी रंग में लिखा था।

  World Cup: टीम इंडिया ने इन अलग-अलग जर्सी में मचाई है धूम9/9

team india

2019 (नीला रंग)- इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जर्सी नीले रंग की होगी। हालांकि इसकी बाजुओं का रंग थोड़ा गहरा नीला होगा। बाजू के दोनों ओर नारंगी रंग की पट्टी है। सामने देश का नाम नारंगी रंग में लिखा है। इसमें कॉलर के अंदर तीन स्टार हैं जो भारत के जीते तीन वर्ल्ड कप की निशानी हैं।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

5

ENGvPAK: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 126-5

10

बेहद खूबसूरत हैं युजवेंद्र चहल की होने वाली दुल्हन धनश्री वर्मा- PICS

7

ENGvPAK 1st Test: बाबर आजम का अर्थशतक, पाकिस्तान का स्कोर 139/2

5

ENGvsWI: वेस्टइंडीज को 269 रनों से रौंद इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

8

ENGvsWI: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रन से हराया

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

World Cup: टीम इंडिया ने इन अलग-अलग जर्सी में मचाई है धूम

अगली गैलरीज