Hindi News फोटो क्रिकेटऑस्ट्रेलिया ने जीती त्रिकोणीय टी20 सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने जीती त्रिकोणीय टी20 सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस के आधार पर 19 रन से हराकर जीती त्रिकोणीय टी20...

Vikas
ऑस्ट्रेलिया ने जीती त्रिकोणीय टी20 सीरीज1/9

Australia win triangular T20 series, beat new zealand

एशटन एगर की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट के अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित फाइनल में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस के आधार पर 19 रन से हराकर त्रिकोणीय टी20 सीरीज अपने नाम की।

ऑस्ट्रेलिया ने जीती त्रिकोणीय टी20 सीरीज2/9

Australia win triangular T20 series, beat new zealand

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने छोटी बांउड्री के लिये चर्चा में रहे ईडन पार्क पर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे न्यूजीलैंड को 9 विकेट पर 150 रन ही बनाने दिये। बायें हाथ के स्पिनर एगर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 27 रन देकर 3 जबकि केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाइ ने 2-2 विकेट लिये। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने 38 गेंदों पर सर्वाधिक नाबाद 43 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया ने जीती त्रिकोणीय टी20 सीरीज3/9

Australia win triangular T20 series, beat new zealand

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जब 14.4 ओवर में 3 विकेट पर 121 रन बनाये थे तब बारिश ने मैच में अपना दूसरा व्यवधान डाला, जिसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया। ऑस्ट्रेलिया तब डकवर्थ लुईस पद्वति से 19 रन आगे था और इस तरह से वह पहला ट्रांस तस्मान चैंपियन बनने में सफल रहा। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम की यह लगातार पांचवीं जीत है, जिससे वह आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। उसके पाकिस्तान के समान 126 अंक है लेकिन दशमलव में गणना पर पाकिस्तानी टीम आगे है।

संबंधित फोटो गैलरी

ऑस्ट्रेलिया ने जीती त्रिकोणीय टी20 सीरीज4/9

Australia win triangular T20 series, beat new zealand

वॉर्नर (25) और शार्ट (30 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन) ने आठ ओवर में 72 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरूआत दिलायी। न्यूजीलैंड ने इसके बाद 12 रन के अंदर शार्ट, वार्नर और एगर (2) के विकेट हासिल किये लेकिन वह वापसी करने में नाकाम रहा। ग्लेन मैक्सवेल 20 और आरोन फिंच 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया ने जीती त्रिकोणीय टी20 सीरीज5/9

Australia win triangular T20 series, beat new zealand

न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी, मिशेल सैंटनर और कोलिन मुनरो ने 1-1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इसी मैदान पर शुक्रवार को 243 रन लुटाये थे, लेकिन उन्होंने आज इसका बदला चुकता करते हुए कीवी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाये रखा।

ऑस्ट्रेलिया ने जीती त्रिकोणीय टी20 सीरीज6/9

Australia win triangular T20 series, beat new zealand

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने लचर प्रदर्शन किया। उसकी तरफ से टेलर ही टिककर खेल पाये। उनके अलावा मुनरो ने 29 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़ने वाले मार्टिन गुप्टिल ने 21 रन बनाये। इस मैदान की बाउंड्री भले ही छोटी हैं, लेकिन न्यूजीलैंड की तरफ से केवल 5 छक्के लगे।

ऑस्ट्रेलिया ने जीती त्रिकोणीय टी20 सीरीज7/9

Australia win triangular T20 series, beat new zealand

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यहां खेले गये पिछले मैच में 132 रन की साझेदारी करने वाले गुप्टिल और मुनरो ने फिर से तेजतर्रार शुरूआत की उन्होंने पहले विकेट के लिये 48 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान वॉर्नर ने लगातार गेंदबाजी में बदलाव किये। छरहरे बदन के तेज गेंदबाज बिली स्टैनलेक ने पांचवें ओवर में गुप्टिल को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जिसके बाद न्यूजीलैंड की पारी बिखर गयी। मुनरो अगले ओवर में पवेलियन लौट गये।

ऑस्ट्रेलिया ने जीती त्रिकोणीय टी20 सीरीज8/9

Australia win triangular T20 series, beat new zealand

एगर ने सातवें ओवर में कप्तान केन विलियम्सन (9) और मार्क चैपमैन (8) को आउट करके मध्यक्रम की कमर तोड़ी। टेलर और ईश सोढी (13) ने नौवें विकेट के लिये 38 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया ने जीती त्रिकोणीय टी20 सीरीज9/9

Australia win triangular T20 series, beat new zealand

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने छोटी बांउड्री के लिये चर्चा में रहे ईडन पार्क पर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे न्यूजीलैंड को 9 विकेट पर 150 रन ही बनाने दिये। बायें हाथ के स्पिनर एगर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 27 रन देकर 3 जबकि केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाइ ने 2-2 विकेट लिये। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने 38 गेंदों पर सर्वाधिक नाबाद 43 रन बनाये।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

5

ENGvPAK: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 126-5

10

बेहद खूबसूरत हैं युजवेंद्र चहल की होने वाली दुल्हन धनश्री वर्मा- PICS

7

ENGvPAK 1st Test: बाबर आजम का अर्थशतक, पाकिस्तान का स्कोर 139/2

5

ENGvsWI: वेस्टइंडीज को 269 रनों से रौंद इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

8

ENGvsWI: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रन से हराया

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

ऑस्ट्रेलिया ने जीती त्रिकोणीय टी20 सीरीज

अगली गैलरीज