Hindi News फोटो क्रिकेटPHOTOS: एशिया कप में भारत vs पाकिस्तान मैचों का पूरा इतिहास

PHOTOS: एशिया कप में भारत vs पाकिस्तान मैचों का पूरा इतिहास

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है, उसका क्रेज अलग ही होता है। एशिया कप की बात करें तो दोनों टीमें 2018 से पहले...

Namita
PHOTOS: एशिया कप में भारत vs पाकिस्तान मैचों का पूरा इतिहास1/11

File Photo: Indian Cricket team 1984 Asia Cup (Photo taken from Social Media)

एशिया कप में भारत पाकिस्तान का पहला मैच 1984 में खेला गया था। दुबई में हुए इस मैच को भारत ने 54 रनों से जीता था और इसी के साथ पहला एशिया कप खिताब भी अपने नाम किया था। विकेटकीपर बल्लेबाज सुरिंदर खन्ना की 56 रनों की पारी ने भारत को ये जीत दिलाई थी।

PHOTOS: एशिया कप में भारत vs पाकिस्तान मैचों का पूरा इतिहास2/11

File Photo: Mohinder Amarnath

1988 में भारत और पाकिस्तान एशिया कप में दूसरी बार भिड़े। इस मैच के हीरो थे मोहिंदर अमरनाथ। बांग्लादेश में हुए इस मैच को भारत ने 4 विकेट से अपने नाम किया था।

PHOTOS: एशिया कप में भारत vs पाकिस्तान मैचों का पूरा इतिहास3/11

File Photo: Aqib Javed

1995 एशिया कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 97 रनों की हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे थे आकिब जावेद।

संबंधित फोटो गैलरी

PHOTOS: एशिया कप में भारत vs पाकिस्तान मैचों का पूरा इतिहास4/11

File Photo: Indian Cricket Team

1997 में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का कोई रिजल्ट नहीं आ पाया था। बारिश ने जब खेल बिगाड़ा तब तक वेंकेटेश प्रसाद चार विकेट झटक चुके थे। पाकिस्तान ने 30 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे।

PHOTOS: एशिया कप में भारत vs पाकिस्तान मैचों का पूरा इतिहास5/11

File Photo: Mohammad Yousuf

एशिया कप 2000 में भारत 44 रनों से पाकिस्तान से हार गया था। मोहम्मद यूसुफ की सेंचुरी ने टीम इंडिया को मैच में कभी खड़ा ही नहीं होने दिया था।

PHOTOS: एशिया कप में भारत vs पाकिस्तान मैचों का पूरा इतिहास6/11

File Photo: India vs Pakistan

2004 में श्रीलंका में हुए एशिया कप में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने तब मैच 59 रनों से जीता था। शोएब मलिक ने इस मैच में तूफानी सेंचुरी ठोकी थी।

PHOTOS: एशिया कप में भारत vs पाकिस्तान मैचों का पूरा इतिहास7/11

File Photo: India vs Pakistan

2008 का एशिया कप पाकिस्तान में खेला गया था। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था। वहीं सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर अपनी हार का बदला ले लिया था। 2008 में भारत-पाकिस्तान के बीच दो मैच खेले गए थे।

PHOTOS: एशिया कप में भारत vs पाकिस्तान मैचों का पूरा इतिहास8/11

File Photo: India vs Pakistan

2010 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच हुई कहासुनी के लिए याद रखा गया। ये मैच भारत ने तीन विकेट से जीता और भज्जी ने भारत को जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी।

PHOTOS: एशिया कप में भारत vs पाकिस्तान मैचों का पूरा इतिहास9/11

File Photo: Virat Kohli

2012 में विराट कोहली ने 183 रनों की यादगार पारी खेली थी और पाकिस्तान को 300+ रन बनाने के बावजूद छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

PHOTOS: एशिया कप में भारत vs पाकिस्तान मैचों का पूरा इतिहास10/11

File Photo: Pakistan Cricket team

एशिया कप के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक था 2014 वाला भारत-पाकिस्तान का मैच। पाकिस्तान ने इस मैच को एक विकेट से अपने नाम किया था। आर अश्विन के आखिरी ओवर में दो छक्कों ने भारत के मुंह से जीत छीन ली थी।

PHOTOS: एशिया कप में भारत vs पाकिस्तान मैचों का पूरा इतिहास11/11

File Photo: India vs Pakistan

2016 में एशिया कप टी20 फॉरमैट में खेला गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला काफी रोमांचक था। पाकिस्तान की पूरी टीम 83 रनों पर ऑलआउट हो गई, लेकिन जवाब में भारत ने 8 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे। विराट कोहली ने अकेले दम पर भारत को इस मैच में जीत दिलाई थी। विराट 49 रन बनाकर आउट हुए थे।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

5

ENGvPAK: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 126-5

10

बेहद खूबसूरत हैं युजवेंद्र चहल की होने वाली दुल्हन धनश्री वर्मा- PICS

7

ENGvPAK 1st Test: बाबर आजम का अर्थशतक, पाकिस्तान का स्कोर 139/2

5

ENGvsWI: वेस्टइंडीज को 269 रनों से रौंद इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

8

ENGvsWI: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रन से हराया

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

PHOTOS: एशिया कप में भारत vs पाकिस्तान मैचों का पूरा इतिहास

अगली गैलरीज