Hindi NewsगैलरीकरियरTop 5 NIT Colleges: भारत के टॉप 5 NIT कॉलेज, जहां स्टूडेंट्स को मिलता है लाखों-करोड़ों का पैकेज

Top 5 NIT Colleges: भारत के टॉप 5 NIT कॉलेज, जहां स्टूडेंट्स को मिलता है लाखों-करोड़ों का पैकेज

  • Top-5 NIT of India: भारत में आईआईटी के बाद इंजीनियरिंग के लिए एनआईटी को टॉप इंस्टीट्यूट में गिना जाता है। यहां की पढ़ाई के साथ-साथ लीडरशिप क्वालिटी को क्रिएट करना टॉप क्लास है। जेईई पास करने वाले बहुत सारे स्टूडेंट्स का सपना होता है एनआईटी में बी.टेक कोर्स में एडमिशन लेना।

PrachiTue, 11 March 2025 04:59 PM
1/5

एनआईटी, तिरुचिरापल्ली

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु में स्थित है। यहां की पढ़ाई और प्लेसमेंट बहुत ही शानदार है।

2/5

एनआईटी (NITK), सुरथकल

नेशनल टेक्नोलॉजी ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक, की स्थापना 1960 में हुई थी। यह अपने सुंदर कैंपस, अच्छे इंडस्ट्री संबंध और शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए फेमस है।

3/5

एनआईटी, राउरकेला

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला NIRF रैंकिंग 2024 लिस्ट के अनुसार इंडिया की तीसरी बेस्ट एनआईटी है। जेईई मेंस एग्जाम में अच्छी रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को यहां पर एडमिशन मिलता है।

4/5

एनआईटी, वारंगल

एनआईटी, वारंगल का कैंपस कई एकड़ में फैला हुआ है। यहां पर स्टूडेंट्स को बेस्ट टीचिंग फैकल्टी द्वारा शिक्षा दी जाती है।

5/5

एनआईटी, कालीकट

एनआईटी कालीकट बहुत ही अच्छा इंस्टीट्यूट है, यहां पर इंजीनियरिंग सहित अनेक मैनेजमेंट कोर्सेज पढ़ाए जाते हैं। इसका कैंपस बहुत सुंदर है। यहां का प्लेसमेंट भी बहुत शानदार है।