Hindi News फोटो कॅरियरसेक्शन ऑफिसर समेत 10 पदों पर भर्तियां

सेक्शन ऑफिसर समेत 10 पदों पर भर्तियां

स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, विजयवाड़ा ने विभिन्न पदों को भरने के लिए रिक्तियां घोषित की हैं। कुल 10 पदों पर भर्तियां...

Pankaj
सेक्शन ऑफिसर समेत 10 पदों पर भर्तियां1/9

jobs

स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, विजयवाड़ा ने विभिन्न पदों को भरने के लिए रिक्तियां घोषित की हैं। कुल 10 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके तहत सेक्शन ऑफिसर, प्राइवेट सेक्रेटरी, पर्सनल असिस्टेंट और वर्कशॉप सुपरवाइजर/ सुपरिटेंडेंट समेत अन्य पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक अथवा ई-मेल के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2019 है। पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें :

सेक्शन ऑफिसर समेत 10 पदों पर भर्तियां2/9

jobs 1

सेक्शन ऑफिसर, पद : 02 योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। वेतनमान : 47,600 से 1,51,100 रुपये। आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।

सेक्शन ऑफिसर समेत 10 पदों पर भर्तियां3/9

jobs 2

प्राइवेट सेक्रेटरी, पद : 01 योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो। - इसके साथ पर्सनल असिस्टेंट के पद पर कम से कम तीन वर्ष कार्य करने का अनुभव हो। वेतनमान : .44,900 से 1,42,400 रुपये। आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष।

संबंधित फोटो गैलरी

सेक्शन ऑफिसर समेत 10 पदों पर भर्तियां4/9

jobs 1

पर्सनल असिस्टेंट, पद : 01 योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने के साथ स्टेनोग्राफी और सेक्रेरेटेरियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा होना चाहिए। - शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रतिमिनट की गति होनी चाहिए। साथ ही कम्प्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग गति 40 शब्द प्रतिमिनट हो। वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष।

सेक्शन ऑफिसर समेत 10 पदों पर भर्तियां5/9

jobs

वर्कशॉप सुपरवाइजर/ सुपरिटेंडेंट, पद : 01 योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से सिविल/मेकेनिकल/डिजाइन विषय में बैचलर डिग्री या इंडस्ट्रियल डिजाइन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त हो। - संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव हो। वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष।

सेक्शन ऑफिसर समेत 10 पदों पर भर्तियां6/9

jobs in hird

ग्राफिक असिस्टेंट/टेक्निकल असिस्टेंट (पब्लिकेशन), पद : 01 योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से डिजाइन में बैचलर डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त हो। - संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव हो। वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष।

सेक्शन ऑफिसर समेत 10 पदों पर भर्तियां7/9

jobs 1

जूनियर असिस्टेंट, पद : 03 योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होने के साथ कम्प्यूटर पर कार्य करने की जानकारी होनी चाहिए। वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये। आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष।

सेक्शन ऑफिसर समेत 10 पदों पर भर्तियां8/9

jobs 2

हॉस्टल असिस्टेंट/ केयरटेकर, पद : 01 योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होने के बाद किसी भी विषय में ग्रेजुएट हो या होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा प्राप्त हो। - केयरटेकर के पद पर दो या तीन वर्ष का अनुभव हो। वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये। आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष। - आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केन्द्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सेक्शन ऑफिसर समेत 10 पदों पर भर्तियां9/9

jobs 1

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा अथवा साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन शुल्क - सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये। - एससी/ एसटी/ महिलाओं/ दिव्यांगों के लिए 500 रुपये। - शुल्क का भुगतान एसबीआई क्लेट के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन शुल्क - वेबसाइट (www.spav.ac.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर नीचे की ओर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। - इसके अंतर्गत शीषक Non-Faculty Recruitment Notification लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें। - ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां उपरोक्त शीर्षक के नीचे नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन लिंक दिए गए हैं। - सबसे पहले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। - इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। इसके बाद पिछले वेबपेज पर वापस आएं। - नोटिफिकेशन लिंक के नीचे मौजूद एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आवेदन पत्र का प्रारूप आपके कम्प्यूटर के स्क्रीन पर दिखाई देगा। - इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें। इसमें मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को सावधानी से दर्ज करें। - इसके बाद दाईं ओर निर्धारित स्थान पर अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो ग्राफ चिपकाएं। - अब आवेदन को मांगे गए प्रमाण पत्रों एंव अन्य दस्तावेजों की फोटोकॉपियों को संलग्न करें। - इनको एक लिफाफे में डालें। लिफाफे के ऊपर “Application for the Position....”अवश्य लिखें। - इसके बाद तैयार लिफाफे को डाक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें। या - आवेदन की स्कैन कॉपी को नीचे दी गई ई-मेल आईडी पर भी भेज सकते हैं। यहां भेजें आवेदन रजिस्ट्रार, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, सर्वे नंबर 4/4, आईटीआई रोड, विजयवाड़ा-520008 (आंध्र प्रदेश) ई-मेल : recruitment@spav.ac.in महत्वपूर्ण तिथियां डाक अथवा ई-मेल से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 16 अगस्त 2019 अधिक जानकारी यहां वेबसाइट : www.spav.ac.in

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

6

कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए 5 पार्ट टाइम आसान जॉब्स

13

छठे प्रयास में पास किया UPSC, हर कोई कहता है ब्यूटी बिद ब्रेन

6

UPSC : तनु जैन ने IAS की नौकरी क्यों छोड़ी

8

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले ही दिन बुरा हाल, स्टेशन पर बीती रात

10

इस तरह कुछ ही दिनों में सीख जाएंगे फर्राटेदार इंगलिश बोलना

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

सेक्शन ऑफिसर समेत 10 पदों पर भर्तियां

अगली गैलरीज