Hindi News फोटो कॅरियरJobs in ONGC: इंजीनियर समेत 36 पदों पर भर्ती

Jobs in ONGC: इंजीनियर समेत 36 पदों पर भर्ती

ओएनजीसी की सहायक कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने मैनेजमेंट कैडर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे...

Pankaj
Jobs in ONGC: इंजीनियर समेत 36 पदों पर भर्ती1/10

ONGC

ओएनजीसी की सहायक कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने मैनेजमेंट कैडर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 36 पदों को भरा जाएगा। इनमें इंजीनियर और लैबोरेटरी सुपरवाइजर के पद शामिल है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 जुलाई 2019 हैं।

Jobs in ONGC: इंजीनियर समेत 36 पदों पर भर्ती2/10

jobs 1

केमिकल इंजीनियर, पद : 06 (अनारक्षित : 02) योग्यता : 60% अंकों के साथ केमिकल इंजीनियरिंग/ केमिकल टेक्नोल़ॉजी/ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग/ पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी विषय में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री प्राप्त हो।

Jobs in ONGC: इंजीनियर समेत 36 पदों पर भर्ती3/10

jobs 1

मेकेनिकल इंजीनियर, पद : 09 (अनारक्षित : 03) योग्यता : 60% अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री प्राप्त हो।

संबंधित फोटो गैलरी

Jobs in ONGC: इंजीनियर समेत 36 पदों पर भर्ती4/10

jobs

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, पद : 03 (अनारक्षित : 02) योग्यता : 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग विषय में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री प्राप्त हो।

Jobs in ONGC: इंजीनियर समेत 36 पदों पर भर्ती5/10

hindustan jobs alert

इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर, पद : 04 (अनारक्षित : 02) योग्यता : 60% अंकों के साथ इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/ इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग/ इंस्ट्रूमेंटेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन एंड प्रोसेस कंट्रोल/ इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी विषय में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री प्राप्त हो।

Jobs in ONGC: इंजीनियर समेत 36 पदों पर भर्ती6/10

jobs in hird

सिविल इंजीनियर, पद : 03 (अनारक्षित : 02) योग्यता : 60% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग विषय में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री प्राप्त हो। इंर्फोमेशन सिस्टम्स इंजीनियर, पद : 01 (अनारक्षित) योग्यता : 60% अंकों के साथ कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री प्राप्त हो।

Jobs in ONGC: इंजीनियर समेत 36 पदों पर भर्ती7/10

jobs 2

लैबोरेटरी सुपरवाइजर, पद : 10 (अनारक्षित : 04) योग्यता : 60% अंकों के साथ एनालिटिकल केमिस्ट्री/ फिजिकल केमिस्ट्री/ ऑर्गेनिक केमिस्ट्री/ इन ऑग्रेनिक केमिस्ट्री/ अप्लाइड केमिस्ट्री/ इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री/ पॉलिमर केमिस्ट्री/ पेट्रोलियम केमिस्ट्री/ इंवायरन्मेंटल साइंस/ इंवायरन्मेंटल केमिस्ट्री/ अप्लाइड इंवायरन्मेंटल केमिस्ट्री स्पेशलाइजेशन के साथ केमिस्ट्री या समकक्ष विषय में एमएससी डिग्री प्राप्त हो। वेतनमान (उपरोक्त सभी पद) : 60,000 से 1,80,000 रुपये। आयु सीमा : सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 28 वर्ष। - अधिकतम आयु में एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

Jobs in ONGC: इंजीनियर समेत 36 पदों पर भर्ती8/10

jobs 1

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और गेट-2019 में प्राप्तांकों के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 100 रुपये। - एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। - शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

Jobs in ONGC: इंजीनियर समेत 36 पदों पर भर्ती9/10

jobs 1

आवेदन प्रक्रिया - सबसे पहले वेबसाइट (www.mrpl.co.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज पर ह्यूमन रिसोर्स सेक्शन पर कर्सर लाकर इसमें मौजूद करियर लिंक पर क्लिक करें। - खुलने वाले नए वेबपेज पर शीर्षक Recruitment of Engineers and Laboratory Supervisor through GATE 2019 notified vide Advt. No. 75/2019 लिंक पर क्लिक करें। - ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां विज्ञापन शीर्षक Detailed Advertisement - Advt.No.75/2019 लिंक पर क्लिक करें। - ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। - फिर पुन: पिछले वेबपेज पर जाएं। यहां मौजूद APPLY ONLINE - ADVT.NO. 75/2019 लिंक पर क्लिक करें। - खुलने वाले वेबपेज पर दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए डिक्लेरेशन बॉक्स पर टिक करके कंटीन्यू बटन पर टैब करें। - इस प्रकार ऑनालइन आवेदन पत्र आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरें। - ध्यान रहें आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपियों को अपलोड करना होगा। - फोटो का साइज 20 केबी से 40 केबी और सिग्नेचर का साइज 10 केबी से 20 केबी के बीच होना चाहिए। - अन्य सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपियां अधिकतम 100 केबी और जेपीजी/ जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए। - सफलतापूर्वक भरे गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।

Jobs in ONGC: इंजीनियर समेत 36 पदों पर भर्ती10/10

jobs 3

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 जुलाई 2019 अधिक जानकारी यहां फोन : 0824-2882126/2128/2113 वेबसाइट : www.mrpl.co.in

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

6

कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए 5 पार्ट टाइम आसान जॉब्स

13

छठे प्रयास में पास किया UPSC, हर कोई कहता है ब्यूटी बिद ब्रेन

6

UPSC : तनु जैन ने IAS की नौकरी क्यों छोड़ी

8

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले ही दिन बुरा हाल, स्टेशन पर बीती रात

10

इस तरह कुछ ही दिनों में सीख जाएंगे फर्राटेदार इंगलिश बोलना

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

Jobs in ONGC: इंजीनियर समेत 36 पदों पर भर्ती

अगली गैलरीज