Hindi News फोटो कॅरियरICMR VCRC Recruitment 2019: 56 पदों पर वैकेंसी

ICMR VCRC Recruitment 2019: 56 पदों पर वैकेंसी

आईसीएमआर के वेक्टर कंट्रोल रिसर्च सेंटर (वीसीआरसी), पुडुचेरी ने कई पदों पर 56 रिक्तियां निकाली...

Pankaj
ICMR VCRC Recruitment 2019: 56 पदों पर वैकेंसी1/9

jobs 2

आईसीएमआर के वेक्टर कंट्रोल रिसर्च सेंटर (वीसीआरसी), पुडुचेरी ने कई पदों पर 56 रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निशियन, लैब अटेंडेंट और स्टाफ कार ड्राइवर नियुक्त होंगे। ये नियुक्तियां अलग-अलग विषयों के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से अपने आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं :

ICMR VCRC Recruitment 2019: 56 पदों पर वैकेंसी2/9

jobs 1

टेक्निकल असिस्टेंट, कुल पद : 18 (विषयों के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण) - जूलॉजी, पद : 06 - लाइफ साइंस, पद : 07 - माइक्रोबायोलॉजी, पद : 01 - मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, पद : 01 - सोशियोलॉजी/ सोशल वर्क, पद : 01 - केमिस्ट्री, पद : 01 योग्यता (उपर्युक्त सभी विषय) मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से प्रथम श्रेणी के साथ संबंधित विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। - कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, पद : 01 योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ बीई या बीटेक डिग्री प्राप्त की हो। अधिकतम आयु : 30 वर्ष। वेतनमान : 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये।

ICMR VCRC Recruitment 2019: 56 पदों पर वैकेंसी3/9

jobs

टेक्निशियन-1, कुल पद : 22 (विषयों के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण) - मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, पद : 14 - कंप्यूटर एप्लीकेशन, पद : 05 - इंस्ट्रूमेंटेशन, पद : 01 - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद : 01 - रेफ्रिजेरेशन एंड एसी, पद : 01 योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ साइंस विषयों में 12वीं पास की हो। साथ ही संबंधित विषय में एक वर्षीय डिप्लोमा हो। आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। वेतनमान : 18,000 रुपये से 56,900 रुपये।

संबंधित फोटो गैलरी

ICMR VCRC Recruitment 2019: 56 पदों पर वैकेंसी4/9

hindustan jobs alert

लैब अटेंडेंट, कुल पद : 09 (विषयों के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण) - केटरिंग एंड हॉस्पिटेलिटी असिस्टेंट, पद : 01 - कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, पद : 02 योग्यता (उपर्युक्त दो विषय) न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं पास की हो। साथ ही संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। - लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, पद : 06 योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं पास की हो। साथ ही रजिस्टर्ड लैब में एक साल काम करने का अनुभव हो। अधिकतम आयु : 25 वर्ष। वेतनमान : 18,000 रुपये से 56,900 रुपये।

ICMR VCRC Recruitment 2019: 56 पदों पर वैकेंसी5/9

jobs in hird

स्टाफ कार ड्राइवर, कुल पद : 07 योग्यता : दसवीं पास की हो। साथ ही वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस हो। इसके अलावा दो साल का अनुभव भी हो। अधिकतम आयु : 25 वर्ष। वेतनमान : 19,900 रुपये से 63,200 रुपये।

ICMR VCRC Recruitment 2019: 56 पदों पर वैकेंसी6/9

jobs 1

जरूरी सूचनाएं - आयु सीमा की गणना 15 अप्रैल 2019 को आधार मानकर की जाएगी। - अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट होगी।

ICMR VCRC Recruitment 2019: 56 पदों पर वैकेंसी7/9

jobs 2

चयन प्रक्रिया - सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। - ड्राइविंग पद के लिए परीक्षा के बाद ड्राइविंग टेस्ट भी लिया जाएगा। आवेदन शुल्क - 300 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा। - डीडी ‘द डायरेक्टर, आईसीएमआर-वीसीआरसी, पुडुचेरी’ के पक्ष में देय होना चाहिए। - एससी, एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है।

ICMR VCRC Recruitment 2019: 56 पदों पर वैकेंसी8/9

jobs 2

आवेदन प्रक्रिया - वेबसाइट (www.vcrc.res.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए ‘इंपोर्टेंट लिंक्स’ सेक्शन में जाएं। - अब इसके तहत दिए गए ‘रिक्रूटमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। - इस वेबपेज पर मौजूद Applications are invited for Technical and Driver posts at ICMR-VCRC, Puducherry, up to 15/04/2019. लिंक पर क्लिक करें। - ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। - अब इस विज्ञापन में आपको ‘एप्लीकेशन फॉर्म’ लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें। - इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। - अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। - फिर आवेदन को जांच लें। इसके बाद आवेदन को डीडी और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करें। - फिर इन सभी को एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें।

ICMR VCRC Recruitment 2019: 56 पदों पर वैकेंसी9/9

jobs 1

यहां भेजें आवेदन का प्रिंटआउट द डायरेक्टर, आईसीएमआर- वेक्टर कंट्रोल रिसर्च सेंटर, मेडकिल कॉम्प्लेक्स, इंदिरा नगर, पुडुचेरी– 605006 डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल 2019 अधिक जानकारी यहां वेबसाइट : www.vcrc.res.in, www.icmr.nic.in

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

6

कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए 5 पार्ट टाइम आसान जॉब्स

13

छठे प्रयास में पास किया UPSC, हर कोई कहता है ब्यूटी बिद ब्रेन

6

UPSC : तनु जैन ने IAS की नौकरी क्यों छोड़ी

8

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले ही दिन बुरा हाल, स्टेशन पर बीती रात

10

इस तरह कुछ ही दिनों में सीख जाएंगे फर्राटेदार इंगलिश बोलना

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

ICMR VCRC Recruitment 2019: 56 पदों पर वैकेंसी

अगली गैलरीज