Hindi News फोटो बिजनेसमोदी सरकार के कार्यकाल में घरेलू LPG सिलेंडर कितना महंगा हुआ, कहां गई सब्सिडी?

मोदी सरकार के कार्यकाल में घरेलू LPG सिलेंडर कितना महंगा हुआ, कहां गई सब्सिडी?

पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ घरेलू एलपीजी गैस की कीमतों में लगी आग पर विपक्ष भले ही रोटी सेंक रहा हो, लेकिन आम जनता भी इस महंगाई से त्रस्त है। अगर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की बात करें तो पिछले...

Drigraj Madheshia
मोदी सरकार के कार्यकाल में घरेलू LPG सिलेंडर कितना महंगा हुआ, कहां गई सब्सिडी?1/6

1 2014 928 5 lpg

मोदी सरकार के बनने से जस्ट पहले 1 मई 2014 से तुलना करें तो बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में 44 रुपये सस्ता है, जबकि 1 मई 2014 को यह 928.5 रुपये था। बता दें सिलेंडर के रेट भले ही मनमोहन सरकार की तुलना में आज कम लग रहे हों, लेकिन सब्सिडी लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए यह काफी महंगा पड़ रहा है।

मोदी सरकार के कार्यकाल में घरेलू LPG सिलेंडर कितना महंगा हुआ, कहां गई सब्सिडी?2/6

414

बता दें 1 जून 2014 को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 905 रुपए प्रति सिलेंडर थी, जबकि सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 414 रुपए थी। संप्रग सरकार ने सितंबर 2012 तय किया था कि लोगों को साल में छह सब्सिडी वाले सिलेंडर मिलेंगे, बाद में जनवरी 2013 में दिल्ली में इनकी संख्या बढ़ाकर नौ कर दी गई थी।

मोदी सरकार के कार्यकाल में घरेलू LPG सिलेंडर कितना महंगा हुआ, कहां गई सब्सिडी?3/6

2014 355 50

एक सितंबर को 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 884.50 रुपये हो गया है। अगर मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल की बात करें तो दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर जनवरी 2014 के मुकाबले 355.50 रुपये सस्ता है।

संबंधित फोटो गैलरी

मोदी सरकार के कार्यकाल में घरेलू LPG सिलेंडर कितना महंगा हुआ, कहां गई सब्सिडी?4/6

694 885

दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में LPG सिलेंडर के दाम को 819 रुपये कर दिया गया।

मोदी सरकार के कार्यकाल में घरेलू LPG सिलेंडर कितना महंगा हुआ, कहां गई सब्सिडी?5/6

सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में एक जनवरी से कुल 165 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो चुकी है। सरकार ने हर महीने दरों में बढ़ोतरी कर एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया है। घरेलू रसोई गैस की कीमत पिछले सात वर्षों में दोगुनी से अधिक हो गई है। एक मार्च 2014 को खुदरा बिक्री मूल्य 414 रुपये था।

मोदी सरकार के कार्यकाल में घरेलू LPG सिलेंडर कितना महंगा हुआ, कहां गई सब्सिडी?6/6

414

गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस की दरों में एक अगस्त को इसी अनुपात में वृद्धि की गई थी, और अब सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि की गई है। इसके साथ ही सब्सिडी वाली और बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस की दरों में शायद ही कोई अंतर हो। एक जनवरी 2014 को दिल्ली में नॉन सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 1241 रुपये का था।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

10

आपकी अंकराशि: जानें आपके लिए कैसा रहेगा 1 सितंबर का दिन

5

इन बैंकों ने होम लोन और कार लोन की दरों में की कटौती, चेक करें डीटेल्स

9

बेटी के भविष्य को लेकर हैं परेशान? इस योजना में करें निवेश

5

पेंशन की रकम डालने में देरी पर बैंक देगा हर्जाना, जानिए RBI के नियम

7

पत्नी को भी मिल रही पीएम किसान की किस्त तो लौटाने के लिए रहें तैयार

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

मोदी सरकार के कार्यकाल में घरेलू LPG सिलेंडर कितना महंगा हुआ, कहां गई सब्सिडी?

अगली गैलरीज