Hindi Newsगैलरीमयंक यादव को पहली बार भारतीय टीम में मिली जगह, इन खिलाड़ियों ने की वापसी

मयंक यादव को पहली बार भारतीय टीम में मिली जगह, इन खिलाड़ियों ने की वापसी

  • बीसीसीआई ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। 2026 में टी20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए टीम में युवा प्रतिभाओं को मौका मिला है। तूफानी रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक को पहली बार टीम में चुना गया है। जबकि कई खिलाड़ियों की वापसी हुई।

Himanshu SinghSun, 29 Sep 2024 12:46 PM
1/4

मयंक यादव

तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार टीम में जगह दी गई है। मयंक ने आईपीएल के चार में से तीन मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की और विकेट भी चटकाए। हालांकि चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

2/4

हार्दिक पांड्या की हुई वापसी

तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहली बार टीम में जगह दी गई है। मयंक ने आईपीएल के चार में से तीन मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की और विकेट भी चटकाए। हालांकि चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

3/4

तीन साल बाद लौटे वरुण चक्रवर्ती

रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में निराशाजनक टी20 विश्व कप अभियान के तीन साल बाद टीम में वापस बुलाया गया है। चक्रवर्ती को हाल ही में जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर 14 मैचों में 21 विकेट लेने के बावजूद नजरअंदाज कर दिया गया था।

4/4

नितीश को फिर मिला मौका

हार्दिक पांड्या और शिवम दूबे के बाद बैकअप ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को भी मौका मिला है जो चोट के कारण हाल में जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गए थे। नितीश ने बल्ले और गेंद से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है।