कहा जाता है वास्तु शास्त्र में वर्णित नियम या उपाय अपनाने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है। हाथ की घड़ी या रिस्ट वॉच पहनने का वास्तु में नियम बताया गया है। वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी के अनुसार, हाथ की घड़ी को सही तरीके से पहनने या बांधने से सुख-संपदा व धन-धान्य की प्राप्ति होती है। जानें रिस्ट वॉच पहनने या बांधने का सही तरीका, डायल का साइज और पट्टे का डिजाइन किस तरह का होना शुभ माना गया है।
वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार, जिस व्यक्ति को अपना सामाजिक संपर्क बढ़ाना हो उन्हें हाथ की घड़ी हमेशा चौकोर डायल की पहननी चाहिए। शुभ फल देती है।
घड़ी चमड़े के स्ट्रैप की पहनना अच्छा नहीं होता। घड़ी मेटल चेन या स्ट्रैप की अच्छी मानी जाती है।
वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी के अनुसार, अगर सफलता के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं तो घड़ी दायें हाथ में पहनना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में उपलब्धि हासिल होती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हाथ की घड़ी गोल्डन या सिल्वर/स्टील कलर की घड़ी पहनना शुभ फलदायी होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में आर्थिक खुशहाली आती है।