वर्तमान समय में हर कोई सुख-सुविधाओं से भरा जीवन बिताना चाहता है। लेकिन कई बार तमाम प्रयास करने के बाद भी व्यक्ति के हाथ में धन नहीं टिकता है, किसी न किसी बहाने से खर्च हो जाता है। घर में आर्थिक खुशहाली की कमी होने का एक कारण वास्तु दोष भी हो सकता है। जानें आचार्य मुकुल रस्तोगी से जीवन में आर्थिक संपन्नता पाने के आसान वास्तु टिप्स-
आचार्य मुकुल रस्तोगी के अनुसार, धन रखने का स्थान उत्तर-पश्चिम दिशा में नहीं बनाना चाहिए। धन रखने के लिए यह जगह बिलकुल भी उचित नहीं है। यहां पर जो भी धन रखा जाएगा, वह रुक नहीं पाएगा। किसी-न-किसी बहाने से निकल जाएगा।
अगर आपके हाथ में धन नहीं टिकता है तो दिशा बदलकर धन पश्चिम दक्षिण पश्चिम दिशा में कर देना चाहिए।
घर में टपकते हुए नल न रखें। उत्तर दिशा में एक गुल्लक रखें, जिसमें नियमित रूप से पैसे डालें। अपने लॉकर में गुरुवार को केसर का स्वस्तिक बनाएं।
आर्थिक सुख-समृद्धि के लिए एक छोटा शीशा अपने लॉकर में रखें। लॉकर के ऊपर कोई सामान नहीं रखें।
आचार्य के अनुसार, अगर आप किसी ऐसे ऑफिस में बैठते हैं जहां पर आपकी सीट के पीछे खिड़की है, जिसे आपको बंद कर देना चाहिए। जब भी हमारे पीछे खिड़की होती है तो धन रुकता नहीं है।
आर्थिक खुशहाली के लिए मेज दरवाजे के एकदम सामने है, यह गलत है। मेज को थोड़ा साइड में करें। अपनी मेज पर एक छोटा-सा हरा पौधा रखें, जिसके पत्ते चौड़े नहीं होने चाहिए।
धन-संपदा की प्राप्ति के लिए मेज पर एक पीतल या क्रिस्टल का कछुआ रखें, जिसका मुंह आपकी ओर होना चाहिए।
अगर आपने अपनी वर्क टेबल के शीशे के नीचे भगवान के चित्र लगा रखे हैं, तो उन्हें वहां से हटा दें। मान्यता है कि ऐसा करने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।