हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। मान्यता है कि नियमित रूप से तुलसी पूजन करने से मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी से जुड़े कुछ उपायों को करने से जीवन में आर्थिक खुशहाली, सुख-संपदा व धन-धान्य का आगमन होता है। ऐसे में नया साल 2025 आने वाला है। जानें आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए 2024 में तुलसी से जुड़े क्या उपाय करें-
नियमित रूप से तुलसी के पास दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनका घर में स्थाई वास होता है। इसके अलावा भगवान विष्णु के पूजन में तुलसी दल शामिल करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने परिवार में आर्थिक खुशहाली आती है।
तुलसी में नियमित रूप से जल चढ़ाना शुभ माना गया है। मान्यता है कि पूजा के बाद तुलसी पर जल चढ़ाने से आर्थिक परेशानी खत्म होती है। कार्यों में आ रही विघ्न-बाधाओं से मुक्ति मिलती है। तुलसी पर जल अर्पित करते समय 'ऊं सुभद्राय नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में शुभता का आगमन होता है।
तुलसी पूजन के दौरान तुलसी माता को सुहाग सामग्री जैसे चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, साड़ी व आलता आदि अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन प्रसन्न होता है और मां लक्ष्मी की कृपा जातक पर हमेशा बनी रहती है।
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए तुलसी की जड़ को गंगाजल से धो लें। इसके बाद इसे पीले कपड़े में बांध कर घर के मुख्य द्वार पर बांध दें। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होती है और कर्ज से छुटकारा मिलता है।
धन लाभ के लिए तुलसी के पत्तों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपनी पर्स या धन रखने की जगह पर रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन का आवक बढ़ता है और परिवार में खुशियों का आगमन होता है।