Hindi Newsगैलरीपंचांग-पुराणVastu Tips: भूलकर भी किसी से मुफ्त में न लें ये 5 चीजें, घर आती है दरिद्रता व आर्थिक तंगी

Vastu Tips: भूलकर भी किसी से मुफ्त में न लें ये 5 चीजें, घर आती है दरिद्रता व आर्थिक तंगी

  • Vastu Tips for Money: ज्योतिषाचार्य मुकुल अवस्थी के अनुसार कुछ चीजों को उपहार या मुफ्त में लेना वास्तु दोष का कारण बनता है। जानें किन चीजों को मुफ्त में भी किसी से नहीं लेना चाहिए-

Saumya TiwariFri, 8 Nov 2024 08:05 AM
1/6

वास्तु के अनुसार कुछ चीजों को फ्री में नहीं लेना चाहिए

कई बार लोगों को उनके चिर परिचित उपहार देते हैं और कई बार लोग अपनों से कुछ चीजें मांग लेते हैं। अगर आप भी कुछ चीजें फ्री या मुफ्त में लेते हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजों को फ्री में लेने से आर्थिक स्थिति पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है। जानें ज्योतिषाचार्य मुकुल अवस्थी से किन वस्तुओं को मुफ्त में नहीं लेना चाहिए-

2/6

फ्री में या उपहार में नहीं लेनी चाहिए ये चीजें

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, किसी से मुफ्त में रूमाल या उपहार में अचार न लें। इससे आपसी संबंध खराब हो सकते हैं।

3/6

हो सकती है आर्थिक हानि

किसी से नमक मुफ्त न लें, इससे कर्ज चढ़ने व सेहत समस्याओं की आशंका बढ़ती है। किसी से मुफ्त में तेल भी न लें, आर्थिक हानि हो सकती है।

4/6

राहु दे सकता है खराब फल

किसी से मुफ्त में माचिस न लें। परिवार में तनाव व अशांति बढ़ सकती है। कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु मुफ्त या उपहार में न लें। इससे राहु ग्रह खराब फल दे सकता है।

5/6

क्या वास्तु के अनुसार उपहार में पर्स दे सकते हैं?

पर्स गिफ्ट करने से आर्थिक हानि हो सकती है। वास्तु के अनुसार, जब हम पर्स उपहार के तौर पर देते हैं तो स व्यक्ति के पास हमारे धन से जुड़े यो-संयोग भी ट्रांसफर हो सकती है। पर्स हमारी आर्थिक स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में हमारे पास जो धन आने वाला होता है वह पर्स में उपहार देने से उस व्यक्ति के पास चला जाता है, जिसके द्वारा पर्स हमें मिला है। इसलिए पर्स को उपहार में देने व लेने से बचना चाहिए।

6/6

जरूरी सूचना

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।