
साल 2020 में शनि की काफी उथलपुथल देखने को मिली। शनि जनवरी 2020 में मकर से धनु राशि में प्रवेश किया और फिर मकर में वक्री और मार्गी रहे। अब आपको बता दें कि नए साल 2021 में शनि साल भर मकर राशि में ही रहेंगे। 22 जनवरी को शनि देव श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, इससे पहले ये उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में रहेंगे। वहीं शनि 27 दिसंबर 2020 को अस्त हो रहे हैं। नए साल में भी शनि से विभिन्न राशि प्रभावित रहेंगी। आइए जानें साल 2021 में किस ग्रह पर शनि की टेढ़ी नजर रहेगी और किसे मालामाल करेंगे शनि: